फायरिंग में जख्मी हुए पुलिस निरीक्षक से कमिश्नर ने की मुलाकात

पुणे : समाचार ऑनलाइन – हत्याकांड में शामिल आरोपियों को पकड़ने के दौरान घायल हुए पुलिस निरीक्षक गजानन पवार का हालचाल जानने के लिए आज पुणे पुलिस कमिश्नर डॉ. के. व्यंकटेशम उनके घर पहुंचे। क्राइम ब्रांच यूनिट-2 में तैनात पवार 21 नवंबर को उस वक़्त घायल हो गए थे, जब वह चंदननगर इलाके में महिला की हत्या में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन गए थे।

पवार को आरोपियों के पुणे रेलवे स्टेशन पर होने की जानकारी मिली थी। जब वो अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे, तो आरोपियों ने फायरिंग की, जिसमें गजानन पवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। फ़िलहाल वह घर पर आराम कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर डॉ. के. व्यंकेटशम ने आज पवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की। साथ ही उन्हें भेंट स्वरूप एक पुस्तक भी दी।