पुणे के इस कॉलेज के छात्र धोखाधड़ी में हुए गिरफ्तार

पुणे: समाचार ऑनलाइन – निजी इंजीनियरिंग महाविद्यालय की परीक्षा में विद्यार्थियों द्वारा धोखाधड़ी किए जाने के मामले में भारती विद्यापीठ पुलिस ने दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का नाम ऋषिकेश हनुमंत पिसाल (19, आंबेगांव बुद्रुक) और शुभम किशोर केंचे (19, आंबेगांव बुद्रुक) है। प्राध्यापक माधुरी अभंग ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है।

जानकारी अनुसार सिंहगढ़ महाविद्यालय के वेणुताई चव्हाण इंजीनियर महाविद्यालय में सेकंड ईयर के छात्र शुभम केंचे के नाम का फर्जी दस्तावेज तैयार कर ऋषिकेश पिसाल परीक्षा दे रहा था। जब पर्यवेक्षक माधुरी अभंग को शक हुआ तो उन्होंने जांच की, जिसमें यह बात साफ़ हो गई कि पिसाल केंचे के नाम पर परीक्षा दे रहा था। अभंग ने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपनिरीक्षक एस.एम. खानविलकर आरोपों की जांच कर रहे हैं।