शहर विद्रूपता को लेकर सह शहर अभियंता पर भड़के आयुक्त

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

उड़ान पुलों के खंभों पर पोस्टर्स स्पीकर्स चस्पा कर शहर की विद्रूपता बढ़ाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश स्थाई समिति ने बीते सप्ताह दिया था। इसके ब्योरे के बारे में पूछने पर यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग के मातहत में की जानी थी इसलिए हमने कोई एक्शन नहीं लिया, ऐसा स्पष्टीकरण पिंपरी चिंचवड मनपा के अतिक्रमण निर्मूलन विभाग प्रमुख और सह शहर अभियंता राजन पाटिल ने दिया। इस पर स्थाई समिति सदस्यों ने जहां उन्हें आड़े हाथ लिया वहीं मनपा आयुक्त श्रावण हर्डीकर पाटिल को फटकारते हुए 10 दिनों के भीतर कार्यवाही की रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए।

[amazon_link asins=’B0756ZJKCY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b7c37001-908c-11e8-8862-cd02f75bae09′]

पिंपरी चिंचवड शहर में बनाए गए उड़ान पुलों के खंभों पर विभिन्न कंपनियां, संस्था, संगठनों द्वारा अवैध रूप से पोस्टरबाजी की जा रही है। इससे शहर की विद्रूपता बढ़ रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही के साथ ही मामला दर्ज करने के आदेश स्थाई समिति ने बीते  सप्ताह की सभा में दिया था। कल संपन्न हुई समिति की सभा में वरिष्ठ नगरसेवक विलास मड़ेगिरी ने यह मुद्दा उठाकर अब तक की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा। इस पर मनपा के अतिक्रमण निर्मूलन विभाग प्रमुख और सह शहर अभियंता राजन पाटिल ने कार्रवाई की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग पर डालकर अपने हाथ झटकने की कोशिश की।

इस पर स्थाई समिति सदस्यों ने उन्हें आड़े हाथ लेते हुए जमकर फटकार लगाई। वहीं मनपा आयुक्त श्रावण हर्डीकर भी इस बयान पर खासतौर पर भड़क उठे। उन्होंने शहर में विद्रूपता बढ़ाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर मामले दर्ज करने की के आदेश देते हुए 10 दिनों के भीतर इसकी रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए। बहरहाल स्थाई समिती अध्यक्ष ममता गायकवाड की अध्यक्षता में संपन्न हुई सभा में विविध विकास कामों के लिए 37 करोड़ 51 लाख 30 हजार रुपए खर्च को मंजूरी दी गई। इसमें महापौर का इंदौर दौरा, क्रांतिवीर चापेकर राष्ट्रीय संग्रहालय के भूमिपूजन, लोकशाहीर अन्नाभाऊ साठे जयंती महोत्सव आदि खर्च के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। यह प्रस्ताव सभा में एन वक्त पर पेश किए गए थे।