शातिर अपराधी पिस्तौल सहित गिरफ्तार

पुणे | समाचार ऑनलाइन

 

चाकण इलाके में एक शातिर अपराधी को पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया गया है। यह अपराधी नाणेकर गैंग से जुड़ा हुआ है और शौक के लिए हथियार रखता है। निगडी पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस सहित कुल 45 हजार रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई चिखली में बुधवार को की गई।

गिरफ्तार आरोपी का नाम संजय दामू नाणेकर (21) है। पुलिस नाईक संदीप पाटिल को जानकारी मिली थी कि चिखली में एक युवक पिस्तौल लेकर घूम रहा है, जिसके आधार पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र जाधव, शंकर अवता के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक देवेंद्र चव्हाण, लक्ष्मण सोनवणे, तात्या तापकीर, संदीप पाटिल और उनकी टीम ने जाल बिछाकर संजय को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में यह जानकारी सामने आयी है कि वह नाणेकर गैंग के लिए काम करता है और पिस्तौल रखना उसका शौक है। आगे की जांच निगडी पुलिस कर रही है।