कोर्ट परिसर में 25 हजार की घूस लेते पुलिसकर्मी गिरफ्तार

पुणे/समाचार ऑनलाइन

घूसखोर पुलिसकर्मी को एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गौर करने वाली बात ये है कि आरोपी ने पीड़ित को रिश्वत देने के लिए सोलापुर जिले के बार्शी कोर्ट में बुलाया था। हालाँकि ये बात अलग है कि वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका। एसीबी ने उसे कोर्ट परिसर स्थित एक शौचालय के सामने घूस की रकम लेते धरदबोचा। आरोपी पुलिसकर्मी का नाम सुनीलदत्त रामचंद्र बनसोडे और वो वैराग पुलिस स्टेशन में तैनात है।

प्राप्त जानकारी अनुसार, शिकायतकर्ता के भाई के खिलाफ वैराग पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। इस केस की जांच बनसोडे कर रहा था, इसी संबंध में उसने शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपए की मांग की थी। उसने कहा था कि रिश्वत की रकम मिलने के बाद वो उसके भाई की मदद करेगा। उस वक़्त तो शिकायतकर्ता पैसे देने के लिए राजी हो गया, लेकिन बाद में उसने एन्टी करप्शन ब्यूरो को इसकी जानकारी दी। जिसके आधार पर एसीबी अधिकारियों ने जाल बिछाकर सुनीलदत्त रामचंद्र बनसोडे को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।