भारी बारिश से राजस्थान के कई इलाके डूबे 

राजस्थान/समाचार ऑनलाइन 
[amazon_link asins=’B01HHTKJY8,B07357H14Y,B00LX22VJM,B075XS1K1Z,B07DGH85PS’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’23be735a-902a-11e8-bc37-ff7309d03ee7′][amazon_link asins=’B01HHTKJY8,B07357H14Y,B00LX22VJM,B075XS1K1Z,B07DGH85PS’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’25656c48-902a-11e8-9036-57cbb0f6f30c’]
लगातार हो रही बारिश के कारण राजस्थान के कई इलाक़े पानी में डूबे।
कल रात तक हुई भारी बारिश के कारण सीकर के कई इलाक़े पानी से भर गए वही दूसरी ओर मावन्डा गांव में घर गिरने की वजह से हुई एक महिला की मौत। माकन में महिला और उनके दो बच्चे मौजूद थे। महिला की मलबे में दबने से मौत हो गयी पर बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया। दोनों को नजदिकी अस्पताल ले जाया गया। वही नीमकाथाना में मनीष नमक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गयी।
सीकर में हो रही बारिश के कारण लोगो को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा कई काम ठप पड़ गए। अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही  स्तिथि की संभावना है।
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाके जैसे अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर,सीकर, जयपुर आदि में आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश की आशंका जताई है।  मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार सुबह 8.30 बजे तक जयपुर में 85.4 मिलीमीटर, सीकर में 59.2 मिलीमीटर, पिलानी में 41.2 मिलीमीटर, सवाईमाधोपुर में 37.0 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ में 36.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
 मौसम विभाग ने आनेवाले  24 घंटों के दौरान राज्य  के पूर्वी भागों के अधिकतर हिस्सों और पश्चिमी भाग के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ मध्यम दर्जे की बारिश तो वहीं। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।