साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल: कुंभ के लिए मुस्लिमों ने खुद गिराई मस्जिद की दीवार

इलाहाबाद। समाचार एजेंसी

अगले साल संगम नगरी इलाहाबाद में कुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन के लिए सड़क चौड़ीकरण के लिए मुस्लिम समुदाय ने बातचीत के बाद खुद मस्जिदों की जगह उपलब्ध करा दी। पुराने इलाहाबाद का यह वाकया हिंदू-मुस्लिम एकता की बेहद अच्‍छी तस्‍वीर साबित हुआ है।

समाचार एजेंसी के अनुसार, संगम नगरी में अगले साल होने वाले कुंभ के आयोजन की तैयारियों की कड़ी में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। पुराने इलाहाबाद में मस्जिदों समेत कई इमारतें सरकारी जमीन पर बनी हुई हैं। अब यहां के मुस्लिमों ने कुंभ मेले के लिए इस सड़क चौड़ीकरण का समर्थन करते हुए अपनी मस्जिदों के कुछ हिस्‍सों को तोड़ दिया है। यहां के मुस्लिम भाइयों का कहना है कि वे कुंभ मेले के लिए हो रहे सड़क चौड़ीकरण के काम में पूरा सहयोग देना चाहते हैं।

संगम नगरी इलाहाबाद में कुंभ के आयोजन को लेकर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रशासन को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत इलाहाबाद की कुछ सड़कों को चौड़ी करने का काम भी चल रहा है। पुराने इलाहाबाद में भी सड़क चौड़ीकरण का काम होना है। यह इलाका बेहद घनी आबादी वाला है। जिन सड़कों का चौड़ीकरण होना है, वहां कुछ मस्जिदें भी मौजूद हैं। जब यहां के मुस्लिमों को पता चला के सड़क चौड़ीकरण का काम कुंभ मेले के लिए होना है तो उन लोगों ने इसका विरोध करने के बजाय पूरा समर्थन किया। इतना ही नहीं मुस्लिमों ने सरकारी जमीन पर बने मस्जिदों के कुछ हिस्‍सों को खुद ही आपसी बातचीत के बाद ढहा दिया। इससे कुंभ मेले के लिए सड़क चौड़ीकरण के काम में आसानी होगी।