इंटर मिलान के कोच नियुक्त हुए कोंटे

मिलान (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – इटली के सबसे सफल क्लबों में से एक इंटर मिलान ने चेल्सी के पूर्व कोच एंटोनियो कोंटे को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। पिछले साल इंग्लिश क्लब के मुख्य कोच का पद छोड़ने के बाद से कोंटे को नए काम की तलाश थी। ‘ईसपीएन’ के अनुसार, जुवेंतस और इटली की राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके कोंटे ने इंटर में पूर्व कोच लुसियानो स्पेलेटी की जगह लेंगे।

चेल्सी के साथ अपने दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान कोंटे ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) और एफए कप का खिताब जीता। कोंटे ने कहा, “मेरे जीवन में एक नया अध्याय शुरू हो रहा है और मैं बहुत उत्सुक हूं। मैं इंटर को इसलिए चुना क्योंकि इसका एक इतिहास है। मुझे क्लब की पारदर्शिता बहुत पसंद आई और मैं इंटर को उस स्थान पर पहुंचाना चाहता हूं जहां इसे होना चाहिए।” स्पेलेटी के मार्गदर्शन में इंटर बीते सीजन लीग में चौथे पायादन पर रही और यूरोपीय चैम्पियंस लीग के लिए भी क्वालीफाई किया।