वर्ल्ड कप 2019: ये तीन खिलाड़ी होंगे गेमचेंजर : सचिन तेंदुलकर

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इन दिनों इंग्लैंड में है। जहां भारतीय टीम भी वर्ल्ड खेल रही है। सचिन भले ही भारतीय टीम की जीत की उम्मीद करेंगे लेकिन, उन्होंने डेविड वॉर्नर, राशिद खान और जोफरा आर्चर को इस वर्ल्ड कप का गेमचेंजर कहा है। सचिन ने कहा कि इन खिलाड़ियों में मैच का रूख बदलने की काबिलियत है।

दरअसल तेंदुलकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के क्षेत्र में पदार्पण करते हुए कहा कि ‘मुझे लगता है कि राशिद इस टूर्नामेंट में उलटफेर करने में अहम साबित होगा।’ तेंदुलकर चाहते हैं कि राशिद डीप मिड विकेट क्षेत्ररक्षकों से बल्लेबाजों को चुनौती पेश करें। उन्होंने साथ ही कहा कि आईपीएल के दौरान वॉर्नर की शीर्ष फॉर्म उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अहम होगी। बता दें कि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर दक्षिण अफ्रीका को हार के लिए मजबूर किया। अपना पहला विश्व कप खेल रहे जोफरा आर्चर ने तीन विकेट लिए है।

आईपीएल में अपनी फिटनेस को साबित कर चुके ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर इस समय टीम में सबसे अच्छे खिलाड़ी माने जा रहे हैं। वहीं राशिद खान इस समय वनडे रैंकिंग में नंबर 3 गेंदबाज हैं। वह दो साल से लगातार शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में तीनों खिलाड़ी गेमचेंजर साबित हो सकते है।