ईवीएम के बाद कांग्रेस ने लगाया वोटर लिस्ट में घोटाले का आरोप

नई दिल्ली । एजेंसी

हालिया हुए चुनावों में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में गड़बड़ी के आरोप के बाद कांग्रेस ने अब वोटर लिस्ट में घोटाले का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए 60 लाख फर्जी वोटर होने का दावा किया है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग से शिकायत भी की गईं है।

रविवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद कमलनाथ व ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह दावा किया और और सबूत भी पेश किए। इसमें कमलनाथ ने बताया कि, हमने 100 विधानसभा क्षेत्रों में छानबीन कराई, जहां 60 लाख फर्जी वोटर की सूची का पता चला है।

कमलनाथ ने दावा किया कि, मध्यप्रदेश की आबादी 24% बढ़ी है, लेकिन मतदाताओं की संख्या में 40% इजाफा हुआ है। उन्होंने इस आंकड़े को हैरान करने वाला बताकर जान-बूझकर फर्जी वोटर लिस्ट बनाए जाने का आरोप लगाया है। कमलनाथ ने ये भी आरोप लगाया कि, यूपी से जुड़े क्षेत्रों में कई ऐसे लोग हैं, जिनके नाम दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में है। इसके अलावा कई लोगों ने नाम कई अन्य सूचियों में है।

कमलनाथ ने कहा कि, हमने निर्वाचन आयोग से नई वोटर लिस्ट बनाने की मांग की है। पड़ोस के राज्यों में भी वोटर लिस्ट की जांच होनी चाहिए। भाजपा ने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की है, क्योंकि उन्होंने ही ये कराया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि, उन्होंने 60 लाख फर्जी मतदाता होने के सबूत के साथ चुनाव आयोग से शिकायत की है। निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस को लिस्ट में सुधार का भरोसा दिया है।