कांग्रेस का सीबीआई दफ्तर के सामने भाजपा विरोधी आंदोलन

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – सीबीआई के उच्च अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से पिंपरी चिंचवड के आकुर्डी में सीबीआई के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन आंदोलन किया गया। यहां मौजूद महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यजीत तांबे ने आरोप लगाया कि सत्ता परिवर्तन के बाद मोदी- शाह की जोड़ी हिटलरशाही तरीके से काम कर रही है। संविधान का अपमान कर आरबीआई, सुप्रीम कोर्ट, सीबीआई जैसी स्वायत व सर्वोच्च संस्थाओं की स्वायत्तता खत्म करने की साजिश रची गई है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल घोटाले की जांच करनेवाले सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश आस्थाना के खिलाफ गलत तरीके से कार्रवाई की है।
तांबे ने कहा कि, राफेल विमान खरीदी में एचएएल को दूर कर अंबानी को ठेका दिया गया, इसमें 40 हजार करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। इसकी जांच की मांग पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी, ज्‍येष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सीबीआई से शिकायत की थी। इसकी जांच आलोक वर्मा कर रहे थे। उन्होंने इस मामले में काफी सबूत भी इकट्ठा कर लिए थे। अपना घोटाला बाहर आ जायेगा और लोगों को पता चल जाएगा, इस डर से देश के ‘चौकीदार’ ने रातोंरात वर्मा और आस्थाना के खिलाफ कार्रवाई की। जबकि नियमानुसार सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री के साथ विपक्ष के नेता और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की सहमति जरूरी थी। कांग्रेस के शहराध्यक्ष सचिन साठे ने कहा कि, मोदी- शाह के दबाव के चलते सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को मीडिया के समक्ष न्याय मांगने की नौबत आई थी। अब सीबीआई पर अपना अंकुश रखने और अपने घोटाले बाहर न आ पाए इसके लिए सर्वोच्च अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। देश की जनता इस हिटलरशाही से ऊब गई है, वह चुनाव में इसका जवाब मांगेगी।
इस आंदोलन में वरिष्ठ नेता श्यामला सोनवणे, शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्षा गिरीजा कुदले, बिंदू तिवारी, प्रदेश महासचिव अनिकेत म्‍हात्रे, मयुर जयस्वाल, गणेश जाधव, प्रशांत ओगले, शहर युवक अध्यक्ष नरेंद्र बनसोडे, अल्‍पसंख्यक सेल के शहराध्यक्ष शहाबुद्दीन शेख, पूर्व नगरसेवक राजाभाऊ गोलांडे, तुकाराम भोंडवे, हरिदास नायर, माजी नगरसेविका विद्या नवले, जिला युवक अध्यक्ष सोमनाथ दौंडकर, असंगठित कामगार कॉंग्रेस के शहराध्यक्ष सुंदर कांबले, सेवादल शहराध्यक्ष मकर यादव, एनएसयुआय शहराध्यक्ष वसीम इनामदार, हिरामण खवले, सज्‍जी वर्की, तारिक रिझवी, ज्‍योती परदेशी, शितल कोतवाल, ॲड. अनिरूध्द कांबले, ॲड. मोहन आडसुल, एस. रवी, चंद्रशेखर जाधव, हिरा जाधव, संदेश बोरडे, विशाल यादव, वसीम शेख, गौरव चौधरी, विरेंद्र गायकवाड, कुंदन कसबे, व्यंकट जाधव, मनोहर कसबे, अनिकेत आरकडे, संदेश बोराडे, महादेव पुरी समेत महिला, युवक, एनएसयुआय, बुजुर्ग नागरिक सेल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे।