त्योहारी मौसम में सताएगी कैश की किल्लत

मुंबई : वृत्तसंस्था – त्योहारों के मौसम में देशवासियों को कैश क्रंच का सामना करना पड़ सकता है. पिछले दो हफ़्तों से नकदी संबंधी समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे दिवाली आने तक और गहराने की आशंका है. अर्थव्यवस्था की तरलता में कमी दर्ज की जा रही है. एक अनुमान के अनुसार, अगले साल मार्च तक==== लाख करोड़ रुपए की कमी होने की आशंका है. पिछले सोमवार को अर्थव्यस्था में नकदी की मांग 1.4 लाख करोड़ तक पहुँच गई थी. इसके बाद एक ही दिन में यह 94, 200 करोड़ हो गई.

एक्सिस बैंक के वित्तीय मामलों के विशेषज्ञ सौगत भट्टाचार्य ने कहा कि रिजर्व बैंक ने रुपए का अवमूल्यन रोकने के लिए डॉलर बिक्री का फैसला लिया है. इसके कारण अर्थव्यवस्था में नकदी की कमी हुई है. आने वाले दिनों में नकदी की किल्लत और भी बढ़ सकती है. इसके साथ उत्पादन कर व जीएसटी से बाजार की तरलता प्रभावित हुई है.