ना दिलवाली ना दलितवाली है, यह तो डील वाली कांग्रेस है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साधा निशाना

पुणे समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में कहा कि कांग्रेस न तो दिल और न ही दलितों की परवाह करती है, उसे सिर्फ डील की चिंता रहती है। कांग्रेस के नेताओं को ये भी नहीं पता कि किसे याद रखना है और किसका उत्सव मनाना है। वे तो सुल्तानों की जयंती मनाने में लगे रहते हैं।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सबसे पहले चित्रदुर्ग में सभा ली। इस समय उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस आज इसलिए सहज महसूस नहीं करती, क्योंकि दिल्ली में उन्होंने गरीब और पिछड़ों की काफी जमीनों पर कब्जा किया हुआ है। यही वजह है कि कांग्रेस दलितों के नाम पर देश को भटका रही है।”

संसद ना चलने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस को देश को जवाब देना होगा कि आखिर क्यों वो संसद नहीं चलने दे रही। ये कांग्रेस की दलित और पिछड़ा विरोधी सोच ही है जिसकी वजह से पार्टी संसद नहीं चलने दे रही और ओबीसी कमीशन भी नहीं बनने दे रही।

कांग्रेस ने की गरीबों की लूट

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मोदी ने कहा, “कांग्रेस में लूटपाट का एक माहौल था। जनधन, आधार और और मोबाइल नंबर (जैम) की त्रिशक्ति से हमारी सरकार ने लीकेज को रोका है। मुझे कोई आश्चर्य नहीं की कांग्रेस मुझ पर गुस्सा है और गाली दे रही है। कांग्रेस परेशान है कि अगर हम (भाजपा) पावर में आ गए तो उन्हें गरीबों को लूटने में दिक्कत होगी।”

कर्नाटक के वीरों ने सुल्तानों को टक्कर दी थी
उन्होने कहा, “चित्रदुर्गा की धरती पर लोककथाओं में यही दोहराया जाता है कि कैसे यहां के वीरों ने सुल्तानों को टक्कर दी थी। कांग्रेस ने कर्नाटक के लोगों का विशेष कर चित्रदुर्ग के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। वोटों की राजनीति करने के लिए वीर मदकरी नायक के बजाए कांग्रेस ने सुल्तान की जयंती मनाई।”