अनिल अंबानी ने राहुल गांधी को लिखा पत्र

मुंबई /समाचार ऑनलाइन 

रिलायन्‍स समूह के अध्यक्ष अनिल धिरूभाई अंबानी ने कांग्रस के अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी को भेजे एक पत्र में लिखा है कि राफेल हवाई जहाज खरेदी पर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से निराधार एवं तथ्थहिन है। अंबानी ने राहुल को दूसरी बार पत्र लिखा है। इससे पहले दिसंबर में इस मुद्दे पर उन्‍होंने राहुल गांधी को पहली बार पत्र लिखा था।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि हवाई जहाज खरीदी करते हुए उसका निर्माण करणे के लिए अनिल अंबानी ने रिलायन्‍स कंपनी को खुले पूर्जे संदर्भ में टेंडर के बिना सीधा कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। जिस पर अनिल अंबानी ने अपने पत्र में साफ साफ शब्‍दों में कहा कि राफेल का एक भी खुला पूर्जा रिलायन्‍स से निर्मित नहीं किया जाएगा। इस का निर्माण द सॉल्ट कंपनी फ्रान्‍स में ही करेगी और वहीं से भारत में निर्यात करेगी। कॉर्पोरेट प्रतिद्वंदि के चलते आपको कोई गलत तरीके से गुमराह किया गया है।

[amazon_link asins=’B071JWBFDT,B01KSXQNLS’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2b13025b-a63a-11e8-8723-a9602b0a27f4′]

राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि एडीएजी समूह का लड़ाकू विमान निर्माण में कोई अनुभव न होने के बावजूद उसे 45,000 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया गया. इसके जवाब में अनिल अंबानी ने कहा, ’36 राफेल विमानों के लिए भारत में खरीद जाने वाले एक रुपये के भी, एक भी कम्पोनेंट का निर्माण रिलायंस द्वारा नहीं किया जाएगा। मुल रूप से रिलायन्‍स संरक्षण सामुग्री निर्माण क्षेत्र में उतरने का फैसला केंद्र के राफेल करार के पहले लिया गया था। इसलिए सभी आरोप झूठे है।