कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने नहीं दिया इस्तीफा

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव नजदीक है और इस दौरान नेताओं का पार्टियों में आना-जान शुरू है। इस बीच खबरें आ रही थी कि महाराष्ट्र में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस के बड़े चेहरे और नेता विपक्ष ने राधाकृष्ण विखे पाटिल ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है। लेकिन अब जो खुलासा हुआ है उससे पता चला है कि राधाकृष्ण विखे पाटिल अपने पद से इस्तीफा नहीं दिए है। बता दें कि उनके बेटे सुजय विखे पाटिल ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन किया था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुजय विखे पाटिल के इस फैसले के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि राधा कृष्ण विखे पाटिल भी कुछ अहम फैसला कर सकते हैं। सुजय विखे पाटिल ने ट्वीट कर कहा था कि उन्होंने यह फैसला अपने पिता की मर्जी के खिलाफ किया है। वो ये नहीं बता सकते कि उनके पिता इस फैसले पर क्या कहेंगे, लेकिन आम चुनाव में बीजेपी की जीत के लिये वो अपना सबकुछ दांव पर लगा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व दिशाहीन हो चुका है। ऐसे में दिशाहीन नेतृत्व के साथ चलना कहां तक उचित होगा।

शरद पवार पर साधा था निशाना –
एनसीपी चीफ शरद पवार पर निशाना साधते हुए विखे पाटिल ने कहा था कि पवार साहब ने मेरे पिता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जो साबित करता है कि वे मेरे और मेरे परिवार की कोई इज्जत नहीं करते। इसलिए यह सवाल ही नहीं उठता कि मैं अहमदनगर सीट पर प्रचार के लिए जाऊं। साथ ही उन्होंने साफ किया कि वे किसी के लिए भी चुनाव प्रचार नहीं करेंगे।

अहमदनगर सीट महागठबंधन में एनसीपी के खाते में गई है। इसी सीट से विखे पाटिल के बेटे सुजय चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन पवार ने इसे छोड़ने से इनकार कर दिया था। इसके बाद सुजय भाजपा में शामिल हो गए।