चिंचवड अग्रसेन भवन का 23 मार्च को लोकार्पण

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – चिंचवड में बनाया गया प्रथम भव्य व बहुमंजिला श्री अग्रसेन भवन अग्रवाल समाज के एकता की एक मिसाल है। पिंपरी चिंचवड महानगर परिसर में अग्रवाल समाज के लोग पिछले 30 वर्षों से निवासीत है, परंतु समाज का अपना कोई भी भवन नही था, इसी उद्देश को पूरा करने का कार्य श्री अग्रसेन ट्रस्ट, चिंचवड-प्राधिकारण व्दारा किया गया है। पुणे- मुंबई रोड, चिंचवड स्थित नव निर्मित भव्य श्री अग्रसेन भवन का निर्माण किया गया है। इसका उदघाटन 23 मार्च को आयोजित किया गया है।
उदघाटन के अवसर पर 23 मार्च को सुबह 10.30 बजे वास्तुशांति, मूर्ति स्थापना, पूजा व हवन का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार शाम 6 बजे उदघाटन समारंभ, आरती व अतिथियों का स्वागत, एवं दान दाताओ का सम्मान भी किया जाएगा। इस भव्य दिव्य चार मंजिला श्री अग्रसेन भवन का लोकार्पण अग्रवाल समाज फेडरेशन पुणे के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। लोकापर्ण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में अतिरिक्त आयुक्त पुणे मनपा रुबल अग्रवाल उपस्थित रहेंगी। यह जानकारी पत्रक़ार परिषद में श्री अग्रसेन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष देवीचंद बंसल ने दी। इस अवसर पर ट्रस्ट के  सचिव कृष्णलाल बंसल, खजांची जोगिंदर मित्तल, भवन निर्माण अध्यक्ष प्रेमचंद मित्तल, भवन निर्माण सहअध्यक्ष विनोद बंसल, भवन निर्माण सदस्य सुनिल अग्रवाल उपस्थित थे।
श्री अग्रसेन ट्रस्ट, चिंचवड-प्राधिकारण व्दारा नव निर्मित श्री अग्रसेन भवन के संदर्भ में आगे जानकारी देते हुए अध्यक्ष सुभाष बंसल ने कहा की, यह भवन चार मंजिलो का बनाया गया है। पहली मंजिल पर कॉसमॉस बँक है। दुसरी मंजिल पर 5 हजार स्क्वेअर फीट का सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु भव्य ए. सी. हॉल का निर्माण किया गया है। तिसरी मंजिल पर अत्याधुनिक हजार फीट में रसोई और भोजन व्यवस्था के साथ ही 4 हजार स्क्वेअर फीट की जगह उपलब्ध है।  चौथे मंजिल पर श्री अग्रसेन ट्रस्ट का सुसज्ज कार्यालय एवं कॉन्फ्रेंस हॉल व पैंट्री है। इसी प्रकार चौथी मंजिल पर वर-वधु हेतु व आगन्तुक मेहमानों के लिए चार सुसज्जित ए.सी. कमरे व एक बडा मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार उक्त भवन में 8 व्यक्ती क्षमता वाली दो लिफ्ट जनरेटर बैकअप के साथ उपलब्ध है। अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए ट्रस्ट द्वारा जरूरत मंद लोगों के इलाज हेतु श्री अग्रसेन हॉस्पिटल का भी निर्माण किया है। अंत में उन्होंने समाज के सभी भाईयों को इस भव्य उदघाटन समारोह में शामिल होने का आवाहन किया है।