रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को बढ़त

अलवर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की गुरुवार को जारी मतगणना के 20 में से 12 राउंड की गिनती खत्म होने के बाद कांग्रेस 15,794 वोटों के साथ आगे चल रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि शाजिया जुबेर को अब तक 57,216 वोट मिले हैं जबकि भाजपा के सुखवंत सिंह को 41,422 मिले हैं।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता नटवर सिंह के बेटे बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के जगत सिंह 12,618 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। कांग्रेस नेता सुरेश चौधरी ने आईएएनएस को बताया, “कांग्रेस ने अपने सभी वादों को पूरा कर मतदाताओं के बीच अपनी विश्वसनीयता बनाई है।”

उन्होंने कहा, “राज्य के लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के द्वारा किए गए ध्रुवीकरण से तंग आ चुके हैं। इसलिए वे कांग्रेस का चुनाव कर रहे हैं। यह बड़ा अंतर उस कहानी को बयां कर रहा है।” वहीं, इस दौरान भाजपा के किसी भी सदस्य से संपर्क नहीं हो सका क्योंकि कुछ नेताओं के मोबाइल फोन स्विच ऑफ थे और कुछ नेताओं ने फोन नहीं उठाया।

रामगढ़ के निर्वाचन अधिकारी पंकज शर्मा ने कहा कि मतगणना बाबू शोभाराम शासकीय कला महाविद्यालय में हो रही है। रामगढ़ सीट पर भी चुनाव सात दिसंबर को राजस्थान विधानसभा की बाकी सीटों पर हुए चुनावों के साथ होने थे, लेकिन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। 28 जनवरी को हुए मतदान में भारी संख्या में लोगों ने वोट दिया था। चुनावी मैदान में 20 उम्मीदवार हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भाजपा और बसपा के बीच त्रिकोणीय बना हुआ है।