कांग्रेस विधायक को आधी रात से ‘अच्छे दिन’ का लालच

कांग्रेस ने जारी की ऑडियो क्लिप; भाजपा ने बताया गन्दी सियासत

नई दिल्ली। एजेंसी

कर्नाटक में सरकार गठन को लेकर चल रहे घमासान के बीच कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप जारी की है। इसमें दावा किया गया है कि भाजपा द्वारा कांग्रेस विधायकों को अपने में शामिल करने के लिए तरह- तरह के हथकंडे अपना रही है। इस क्लिप में लौह अयस्क के अवैध खनन में अभियुक्त जनार्दन रेड्डी को कांग्रेस विधायक बसनगौड़ा दद्दल को बीजेपी में शामिल होने के लिए आज आधी रात से ही ‘अच्छे दिन’ का लालच देते हुए सुना जा सकता है।

एक खबरिया चैनल की खबर के अनुसार, कांग्रेस का दावा है कि ऑडियो क्लिप में रेड्डी रायचूड़ ग्रामीण के कांग्रेसी विधायक दद्दल को पुरानी बातें भूल जाने और आज आधी रात से तुम्हारे अच्छे दिन शुरू होने का लालच देते सुना जा सकता है। इतना ही नहीं इस बारे में सीधे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात कराने का भरोसा भी दिलाया जा रहा है। हांलाकि कांग्रेस विधायक उन पुरानी बातों, जिनमें उनके खराब वक्त में पार्टी ने उनका साथ नहीं दिया, के साथ ही उन बुरे हालातों में कांग्रेस द्वारा दिये गए साथ को भुलाने तैयार नहीं नजर आ रहे।

विधायक दद्दल के मना करने पर रेड्डी उन्हें कह रहे हैं कि, बीएसआर के टाइम पर चीजें ठीक नहीं थीं। श्रीरामुलू ने पार्टी बना ली थी। इसमें कोई दोराय नहीं है कि इससे तुम सब लोगों का नुकसान हुआ। मैं तुमसे कह रहा हूं कि तुम सौ गुना से भी ज्यादा तरक्की करोगे। तब शिवन गौड़ा मेरे कहने पर मंत्री बने थे और आज उनकी स्थिति अच्छी-खासी है, ये सब मेरी वजह से हुआ। तुम्हारी किस्मत खराब है कि तुम्हारे बुरे समय में हम नहीं मिले। आज तुम मंत्री बन सकते हो। मैं तुम्हारी बड़े लोगों के साथ सीधे बात करा सकता हूं, वे अपने बातों से नहीं पलटते हैं, वे देश को चला रहे हैं।

जितना भी तुमने कमाया है, उसका सौ गुना कमा सकते हो। रेड्डी के द्वारा यह लालच देने के बाद भी कांग्रेस विधायक अपने बुरे वक्त में उनका साथ देने, उन्हें टिकट देनेवालों के साथ इस वक्त धोखाधड़ी करना ठीक नहीं बताकर मना करते हुए इस ऑडियो क्लिप में सुना जा सकता है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 222 सीटो में बीजेपी को 104 सीटें मिली हैं, जो कि बहुमत से 8 विधायक कम है। कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37, बसपा को 1 और अन्य को 2 सीटें मिली हैं। ऐसे में बीजेपी भले ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी हो, लेकिन बहुमत से वह दूर है।

राज्यपाल ने राज्य में सबसे बड़ी एकल पार्टी के रूप में बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया और बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। राज्यपाल ने नई सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन की मोहलत दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने घटाकर शनिवार तक कर दिया। ऐसे में उक्त ऑडियो क्लिप जारी कर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने बहुमत साबित करने के लिए जोड़तोड़ शुरू कर दिया है। वहीं कांग्रेस द्वारा ऑडियो क्लिप जारी करने को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गंदी राजनीति बताया है। उन्होंने कहा, जब से कांग्रेस हार रही है तभी से उसने गंदी राजनीति करनी शुरू कर दी है।