पिंपरी चिंचवड़ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर

24 घँटे में 94 मरीजों की मौत; 2265 नए मामले
पिंपरी। महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिंपरी चिंचवड़ शहर में गत तीन दिन से मौतों का आंकड़ा निरंतर बढ़ रहा है। रविवार को जहां कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख पार हो गया वहीं गुजरे 24 घँटे के अंदर रिकॉर्ड 94 मौतें दर्ज हुई हैं। पिंपरी चिंचवड़ शहर में इस महामारी से अब तक 2669 मौत दर्ज हुई है। इसके अलावा दूसरे शहर, जिला, तालुका से इलाज के यहां आए 1217 मरीजों की भी मौत हुई है।
आज कोरोना की चपेट में आकर पिंपरी चिंचवड़ के 59 और दूसरे शहर, जिला, तालुका के उन 35 मरीजों की भी मौत हुई है, जिनका इलाज यहां के अस्पतालों में चल रहा था। शहर में बीते 24 घँटे के भीतर नए 2265 मरीज मिले हैं। हालांकि शनिवार को कुल 2027 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए। फिलहाल पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में कुल 8279 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा 17 हजार 40 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। शहर में कुल 2145 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जिसमें आज मिले नए 28 मरीज भी शामिल हैं। वहीं पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 246 मरीजों का इलाज जारी है।
पिंपरी चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक, पिंपरी चिंचवड़ में अब तक 10 लाख 21 हजार 42 लोगों की कोविड टेस्ट की गई है। इसमें से 2 लाख 667 लोगों की कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जिसमें से एक लाख 72 हजार 679 संक्रमित कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं। उनके अलावा 11 हजार 313 ऐसे संक्रमित भी कोरोना मुक्त हुए हैं जोकि दूसरे शहर, जिला या तालुका के रहवासी थे और पिंपरी चिंचवड़ में अपना इलाज करवा रहे थे। अब तक कुल 8 लाख 11 हजार 713 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है जबकि 8662 रिपोर्ट्स मिलनी बाकी है।