कोरोनावायरस का खौफ… अजलन शाह कप हाकी टूर्नामेंट स्थगित

ऑनलाइन समाचार : दुनिया भर में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सोमवार को अजलन शाह कप हाकी टूर्नामेंट के 29वें सत्र को अप्रैल की जगह सितंबर में आयोजित कराने का फैसला किया गया। अजलन शाह कप का आयोजन मलेशिया के इपोह में 11 से 18 अप्रैल तक होना था लेकिन अब यह टूर्नामेंट 24 सितंबर से तीन अक्टूबर तक होगा। घातक कोरोना वायरस के कारण इससे पहले भी कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द, स्थगित या स्थानांतिरत हो चुकी हैं।

दिल्ली में पहला मामला

दिल्ली में सोमवार को कोरोनावायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “सीओवीआईडी-19 संक्रमण का एक मामला दिल्ली और एक तेलंगाना से सामने आया है। दिल्ली वाला मरीज इटली गया था, जबकि तेलंगाना वाला मरीज पूर्व में दुबई की यात्रा कर चुका है।”

पांच बार खिताब जीत चुका है भारत

भारतीय टीम ने पांच बार अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। 1985, 1991 और 1995 में भारत ने खिताब जीता। इसके बाद भारत को अपने चौथे खिताब के लिए करीब 14 साल का इंतजार करना पड़ा। 2009 में टीम इंडिया ने मलेशिया को 3-1 से हराकर चौथी बार इस खिताब पर कब्जा किया। इसके अगले साल भारत और साउथ कोरिया के बीच फाइनल मुकाबला होना था, मगर मैच रद्द हो गया और दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। पांच बार अजलान शाह कप में गोल्ड मेडल जीतने के अलावा भारत ने 3 बार सिल्वर और 7 बार ब्रॉन्ज मेडल जीता है। टीम इंडिया पिछले दस साल से इस खिताब को जीतने के लिए संघर्ष कर रही है। 2010 में संयुक्त विजेता बनने के बाद से भारत दो बार फाइनल में पहुंचा, मगर 2016 में ऑस्ट्रेलिया ने और 2019 में साउथ अफ्रीका ने उसका सपना तोड़ दिया।