नगरसेवक दीपक मानकर ने पुलिस के सामने किया सरेंडर

पुणे | समाचार ऑनलाइन
पूर्व महापौर और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक दीपक मानकर ने सरेंडर कर दिया है। मानकर ने बुधवार सुबह लष्कर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त के समक्ष सरेंडर किया। उनके खिलाफ समर्थ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मानकर की जमानत याचिका को खारिज करते हुए 10 दिन के अंदर पुलिस के सामने पेश होने का आदेश दिया था।
क्या है मामला?
मालूम हो कि पुणे पुलिस के गनमैन शैलेश जगताप के भाई और सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र जगताप ने हड़पसर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी थी। जितेंद्र ने एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें नगरसेवक दीपक मानकर सहित कुछ लोगों के नाम थे। जिसके आधार पर रेलवे पुलिस ने मानकर, बिल्डर सुधीर कर्नाटकी सहित कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। बाद में यह केस समर्थ पुलिस स्टेशन ट्रांसफर किया गया। समर्थ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था।
[amazon_link asins=’B0185ZMMYI,B07B6R312K,B01HQ4O058′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3227208c-954f-11e8-a2ca-dd39b648ca19′]

 

नहीं मिली थी राहत

इसी बीच, मानकर ने जिला व सत्र न्यायालय में अंतरिम जमानत याचिका दायर की, लेकिन कोर्ट ने उसे ख़ारिज कर दिया। इसके बाद मानकर ने मुंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, मगर निराशा ही हाथ लगी। आखिरी उम्मीद के तौर पर नगरसेवक मानकर ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत के आवेदन किया पर सुप्रीम कोर्ट ने भी जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें 10 दिनों के भीतर पुलिस के समक्ष पेश होने का आदेश दिया था। इसी के तहत आज दीपक मानकर ने लष्कर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त के सामने सरेंडर किया, दोपहर को उन्हें शिवाजीनगर कोर्ट में पेश किया जाएगा।