मल्टीप्लेक्स में आज से बाहर का खाना ले जाने की आजादी

पुणे। समाचार ऑनलाइन
मल्‍टीप्‍लेक्‍स या थिएटर में फिल्‍म या कोई शो देखने के लिए जाते समय अगर आप बाहर से खाना या पानी ले जाने की इच्छा रखते हैं, तो आज से आपको कोई पाबंदी नहीं होगी। यही नहीं वहां जो खाना और पानी मिलेगा, वह बाजार की कीमतों से कई गुना ज्‍यादा नहीं बल्कि उस पर प्रिंटेड कीमत में ही मिलेगा। मुंबई हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज से महाराष्‍ट्र में यह आजादी लागू होगी। बहरहाल जनहित में यह आदेश पूरे देश में क्‍यों नहीं लागू हो सकता है? यह सवाल उठाते हुए लोगों ने महाराष्‍ट्र की तरह पूरे देशभर के मल्‍टीप्लेक्स-थिअटर में खाना और पानी ले जाने की अनुमति मिलने की मांग की है।
हाईकोर्ट ने यह निर्देश जैनेंद्र बख्शी की जनहित याचिका पर दिया था। इस याचिका में कहा गया था कि थिअटरों में बाहर का खाना और पानी अंदर ले जाने पर कोई सांवैधनिक या कानूनी रोक नहीं है। महाराष्ट्र सिनेमा (नियमन) नियम के तहत थिएटरों और ऑडिटोरियमों के अंदर खाना बेचना और उस बेचने के लिए दर्शकों के पास जाना प्रतिबंधित है, लेकिन यह धड़ल्ले से हो रहा है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद महाराष्‍ट्र सरकार ने सिनेमा थिअटर, मल्टिप्लेक्स के अंदर खाना लेने जाने की अनुमति दे दी है। साथ ही छपी हुई दर पर खाद्य पदार्थ या वस्तुएं बेचने की अनिवार्यता होगी।
[amazon_link asins=’B07FMF33T9,B07F84CCQB’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1602a17d-9555-11e8-b77f-6900da14db96′]
राज्यमंत्री रविंद्र चव्हाण ने विधान परिषद में बताया था कि लोग अपने घर का या फिर बाहर से खाद्य पदार्थ लेकर जा सकते हैं। अगर किसी मल्टिप्लेक्स ने विरोध किया, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। अदालत के आदेश पर इस संबंध में सरकार एक नीति बना रही है, जिसे एक अगस्त से लागू किया जा रहा है। इसके अनुसार दर्शकों को सिनेमाहॉल, फूडमॉल और मल्‍टीप्‍लेक्‍स में खाद्य पदार्थ और पानी ले जाने पर रोक नहीं है, यदि कोई रोक लगाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मल्‍टीप्‍लेक्‍स और थिएटर वालों को छपी हुई दर पर खाद्य पदार्थ या वस्तुएं बेचनी होंगी।
जून 2018 के अंत तक राज्य के मल्टिप्लेक्स और मॉल्स के 44 ठिकानों की जांच की गई और एमआरपी से अधिक दर पर सामान बेचने के आरोप में तीन मामले दर्ज किए गए। गौरतलब हो कि, पुणे शहर में कुछ समय पहले मनसे कार्यकर्ताओं एक मल्टीप्लेक्स में वहां के मैनेजर पर थप्पड़ बरसाए थे। मनसे कार्यकर्ताओं का आरोप था कि मल्टीप्लेस में 5 रुपए का पॉपकोर्न 250 रुपए में बिक रहा है, जिसके बाद प्लटीप्लेक्स के काउंटर पर मनसे का कार्ड रखकर वहां मौजूद मैनेजर की पिटाई शुरू कर दी।