देश की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी का पुणे में सम्मान

पुणे समाचार ऑनलाइन
देश की पहली टेस्ट ट्यूब बेबी कनुप्रिया अग्रवाल और उसके जन्म को लेकर रिसर्ज करने का उल्लेखनीय योगदान देनेवाले प्रा. सुनीत कुमार मुखर्जी का पुणे में सम्मान किया गया। कनुप्रिया अग्रवाल यह अब 40 साल की हो गई है। इस अवसर पर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। कनुप्रिया ने भी इस अवसर पर दिल खोलकर लोगों से बातचीत की। लायन्स क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रीक्ट 3234 डी 2 की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कनुप्रिया ने उपस्थित लोगों से बातचीत की।

 [amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’11b3d46b-ca37-11e8-9096-6d379da39153′]
इस समय कनुप्रिया ने कहा कि डॉ. सुभाष मुखर्जी ने आईवीएफ तकनीक विकसित करने के लिए जो उल्लेखनीय योगदान दिया है, उसकी वजह से आज मेरा जन्म हो सका है। इस रिसर्ज के लिए नोबेल पुरस्कार के लिए डॉ. मुखर्जी को नहीं तो एक विदेशी वैज्ञानिक का नाम निश्चित किया गया है। डॉ. मुखर्जी और मेरे माता पिता ने यह खतरा मोल नहीं लिया होता तो मैं आज यह सुंदर दुनिया नहीं देख पाती थी। इसलिए रिसर्च करने के लिए अनेक युवा वैज्ञानिकों को आगे आना चाहिए। सफलता व असफलता का विचार नहीं करते हुए रिसर्च में खतरे उठाने की आवश्यकता है। मैं विश्व में खुद को सबसे भाग्यशाली व्यक्ति समझती हूं। मुझे आप सभी से काफी प्यार मिला है, जिसकी तुलना में कर ही नहीं सकती हूं। सिर्फ फर्क इतना है कि मैं अपनी उम्र छुपा नहीं सकती हूं। बस इतना मेरे मन मुताबिक नहीं हो सका। कनुप्रिया के इस वाक्य से सभागृह में ठहाके की गूंजने लगे थे।

 [amazon_link asins=’B01E70FNOQ,B01D05DRXS,B01ADAXP9Y’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’32c84d91-ca37-11e8-b628-034a66b7c6fa’]

डॉ. खुर्द फर्टिलिटी, आईवीएफ सेंटर और लायन्स क्लब की ओर से आयोजित टेस्ट ट्यूब बेबी – शंका और अशंका इस कार्यक्रम में अग्रवाल के 40 वे जन्मदिन के अवसर पर सम्मानित किया गया। इस समय कनुप्रिया के जन्म को लेकर रिसर्च में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाले डॉ. सुभाष मुखर्जी सहित एंब्रियोलॉजिस्ट का कार्य देखनेवाले डॉ. सुनीत कुमार मुखर्जी, महापौर मुक्ता टिलक और डॉक्टर उपस्थित थे।