पॉकिटमारों का विरोध करनेवाले युवक पर ब्लेड से किया हमला

पुणे समाचार ऑनलाइन
दोस्तों से मिलकर वापस घर जा रहे युवक का रास्ता रोककर पॉकिट जबरदस्ती निकालने की कोशिश करनेवालों का विरोध करने पर तीन बदमाशों द्वारा ब्लेड से वार किया गया। यह घटना बुधवार पेठ में शनिवार की तड़के तीन बजे के करीब घटी। इस मामले में फरासखाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। शांतू सलीम शेख (25, बुधवार पेठ) नामक घायल हुआ है। फरासखाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दायर करवायी है। अजिक्य गंगाधर ओवाल (29), आदित्य अश्विन डाके और आदित्य गणेश आदमाने (21, कोथरुड) तीनों को गिरफ्तार किया गया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b446c563-ca3e-11e8-a6d0-5ddcd95b1637′]

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शांतू सलीम शेख यह बुधवार पेठ के न्यू सागर बिल्डिंग में रहता है। वह सब्जी बेचने का व्यवसाय करता है। शनिवार की तड़के तीन बजे के करीब उसके दोस्त की बिल्डिंग के नीचे पैंट देने के लिए आया था। इस दौरान वह पैंट लेकर वापस घर जा रहा तब बिल्डिंग के दूसरे मंजिला पर खड़े एक शख्स ने पैर मारकर नीचे गिरा दिया और उसके जेब से पॉकिट निकालने लगा था।

[amazon_link asins=’B07D8N7PJR,B00B7GHQQW’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ccf0669a-ca3e-11e8-aa59-3d175dd03cfb’]

इस बात का विरोध करने पर बाकी दोनों ने मिलकर ब्लेड से वार कर घायल कर दिया। शेख के दोस्त बिल्डिंग से नीचे उतरकर आए, उन्होंने शेख को छुड़वाया। इस बीच बचाव के चिल्लाहट की आवाज सुनकर पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस उप निरीक्षक महेंद्र पाटिल जांच कर रहे हैं।
व्यापारी का अपहरण कर 20 करोड़ की फिरौती मांगनेवाले तीनों गिरफ्तार