श्रीदेवी की मौत की जांच से कोर्ट का इंकार

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की विस्तृत जांच से इंकार कर दिया है। इस संबंध में फिल्म निर्देशक सुनील सिंह ने कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए जांच की मांग की थी। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट भी इस याचिका को खारिज कर चुका है। याचिकाकर्ता का दावा है कि श्रीदेवी के नाम पर ओमान में 240 करोड़ रुपये की इंश्योरेंस पॉलिसी जारी हुई थी, जिसका लाभ केवल दुबई में मौत होने पर ही मिलना था। ऐसे में श्रीदेवी की मौत के हालात संदिग्ध हैं। याचिकाकर्ता ने यह भी दलील दी कि 5 फुीट 7 इंच की श्रीदेवी 5 फीट बाथ टब में कैसे डूब सकती हैं।

गौरतलब है कि इस साल 24 फरवरी को श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया था। श्रीदेवी एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने दुबई गईं थीं। समारोह के बाद पूरा परिवार मुंबई वापस आ गया था, लेकिन श्रीदेवी वहां पर रुक गई थीं। उसके बाद उनकी मौत की खबर आई थी।