अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिमांशु रॉय ने की खुदकुशी

महाराष्ट्र पुलिस दल में मची खलबली

पुणे समाचार ऑनलाइन

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिमांशु राय ने अपने घर में खुद पर गोली चलाकर खुदकुशी की। यह घटना शुक्रवार को सामने आई। घटना से महाराष्ट्र पुलिस दल में एक ही खलबली मच गई है। पिछले दो सालों से वे कैन्सर बीमारी से झूज रहे थे जिसके चलते उन्होंने खुदकुशी करने का अंदाजा जताया जा रहा है।

कौन थे हिमांशु रॉय?

1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हिमांशु राय ने चार साल मंुबई क्राइम ब्रांच में काम किया था। वे मुंबई एटीएस के प्रमुख भी रह चुके थे। मुंबई पुलिस में हिमांशु राय का शुमार एक तेज तर्रार और काबिल अफसर में होता था। अंडरवर्ल्ड सरग़ना दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर के ड्राइवर आरिफ पर हुई फायरिंग प्रकरण, पत्रकार जे डे हत्या प्रकरण, खैरलांजी हत्याकांड की जांच में उनकी अहम भूमिका रही। लैला खान दोहरे हत्याकांड की गुत्थी भी उन्होंने ही सुलझाई थी।

हिमांशु राय तब सुर्खियों में आए थे जब 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के मामले में उन्होंने बिग बॉस फेम बिंदू दारा सिंह को गिरफ्तार किया था।