भाकपा ने उप्र में 6 और उम्मीदवार घोषित किए

लखनऊ (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए उप्र में उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची बुधवार को जारी की। इस सूची में छह उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले भाकपा तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।

भाकपा की सूची के अनुसार, बांदा से महेन्द्र प्रताप वर्मा, बरेली से सतीश कुमार, शाहजहांपुर से मनीष कुमार कोरी, बलिया से संतोष प्रताप सिंह, लालगंज से त्रिलोकी नाथ, एवं गोरखपुर से डॉ. आशीष सिंह उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।