ग्रामीण पुणे के एक घर से विस्फोटक मिलने से मची सनसनी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव के इस मौसम में गुरुवार को तब खलबली मच गई जब पुणे ग्रामीण पुलिस की एलसीबी (लोकल क्राइम ब्रांच) ने जुन्नर तालुका में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी विस्फोटक सामग्री के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके पास से बम बनाने के लिए गन पाउडर, विस्फोटक और 59 डेटोनेटर के साथ तलवार, भाले जैसे घातक हथियार बरामद हुए हैं। फिलहाल पुणे ग्रामीण पुलिस और एटीएस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। 
राजाराम किसन अभंग (60, निवासी अभंगबस्ती, पिंपलवडी, पुणे) ऐसा गिरफ्तार आरोपी का नाम है। उसे 2003 में बम धमाके के एक मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। यह धमाका उसने अपनी पत्नी के चरित्र पर सन्देह के चलते कराया था। इसमें एक महिला और कुछ बच्चे घायल हुए थे। इस मामले में वह तीन साल तक येरवडा जेल में भी था। उसने इतना सारा विस्फोटक क्यों जमा कर रखा था? इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
पुणे ग्रामीण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरफ्तारी पुणे जिले के जुन्नर तालुका स्थित पिंपलवाड़ी गांव से हुई है। एलसीबी के पुलिस निरीक्षक पद्माकर घनवट को राजाराम अभंग के घर में विस्फोटक सामग्री रहने की जानकारी मिली थी। इसके अनुसार पुलिस टीम ने यहां छापा मारकर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। राजाराम नामक शख्स एक झोपड़ी में रहता था और यहीं देसी औजारों से पाइप और देसी बम का निर्माण करता था। उसने बम बनाने का तरीका टीवी में देख कर सीखा है।
वह इससे पहले भी साल 2003 में बम के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। वह अपनी पत्नी के चरित्र पर सन्देह करता था। जिसके साथ पत्नी के अफेयर का सन्देह था उसी की मोटरसाइकिल में अभंग ने बम प्लांट किया था। इस धमाके में एक महिला और कुछ बच्चे घायल हुए थे। बाद में सबूतों के अभाव में अदलत ने इसे 2006 में रिहा कर दिया था। जेल से रिहा होने के बाद से वह इसी झोपड़ी में अकेला रह रहा था। जांच में यह भी सामने आया है कि अभंग का परिवार इसी गांव में रहता है लेकिन उसकी हरकतों के चलते कोई उससे संपर्क नहीं रखता।
अभंग के दो बेटे हैं उसमें से एक खेती बाड़ी करता है औऱ दूसरा मुंबई में नौकरी करता है। फिलहाल पुलिस और एटीएस मामले की छानबीन में जुटी हैं। इस कार्रवाई के लिए जिला पुलिस अधीक्षक संदीप पाटील व अपर पुलिस अधीक्षक संदीप जाधव ने एलसीबी की टीम के लिए इनाम की घोषणा की है। इस पूरी कार्रवाई को पुलिस निरीक्षक पदमाकर घनवट, सहायक निरीक्षक अर्जुन मोहिते, रवींद्र मांजरे, जीवन माने, हवलदार शरद बांबले, शंकर जम, सुनिल जावळे, अभय जावले के समावेश वाली टीम ने अंजाम दिया।