नाकाबंदी में मिली दो लाख की नकदी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को लुभाने के लिए शराब और पैसे पानी की तरह बहाए जाते हैं। इसकी रोकथाम के लिए पुलिस और निर्वाचन आयोग द्वारा संयुक्त मुहिम चला रखी गई है। इसी कड़ी में शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में शामिल जुन्नर तालुका में नगर- कल्याण रोड पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान एक संदिग्ध कार की चेकिंग में दो लाख रुपये की नकदी पायी गई। इस नकदी के बारे में कार चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके चलते नकदी जब्त कर ली गई है।
लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर निर्वाचन आयोग और पुलिस विभाग द्वारा हर जगह विशेष सावधानी बरती जा रही है। पुणे जिला (ग्रामीण) पुलिस के हर थाने की सीमा में निर्वाचन अधिकारियों के मातहत में दो उड़न दस्ते गठित किये गए हैं। जुन्नर तालुका में प्रमुख रास्तों पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। नगर- कल्याण महामार्ग पर ओतूर बस स्टॉप के सामने नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार (एमएच 14 डीएन 5640) की चेकिंग करने पर उसमें दो लाख रुपए की नकदी पायी गई। जब पुलिस ने कार चालक से उसके बारे में पूछताछ की तब वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके चलते पुलिस ने कार और नकदी जब्त कर उड़न दस्ते के प्रमुख डी. एन. राठोड के स्वाधीन कर दिया।