निर्माणाधीन साइट पर गिरी क्रेन, 3 मजदूरों की मौत

पुणे:

निर्माणाधीन साइट पर क्रेन गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार सुबह 12 बजे के आसपास पिंपरी चिंचवड़ के डुडुलगांव इलाके में हुई। मृतक मजदूरों में पांडुरंग बसप्पा चव्हाण, भगवान गायकवाड और अमर राठौड़ शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डुडुलगांव में राधे रीगल रेसीडेंसी सोसायटी का काम चल रहा है। छठवीं मंजिल पर मजदूर रोज की तरह काम कर रहे थे, तभी अचानक क्रेन गिर गई और तीन मजदूर उसके नीचे आ गए। जिसमें से दो ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। क्रेन द्वारा नीचे से निर्माण संबंधी सामान को ऊपर ले जाया जा रहा था, उसी दौरान हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दिघी पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।