पुणे में झूम के बरसे बदरा, कुछ ही देर में सड़कें बनीं तालाब

पुणे: कई दिनों से झमाझम बारिश की आस लगाये बैठे पुणेवासियों की मुराद गुरुवार को पूरी हो गई। दोपहर के वक़्त आसमान पर छाए काले बादलों ने बरसना शुरू कर दिया, इस बारिश ने जहाँ गर्मी से कुछ हद तक राहत दिलाई वहीं महापालिका के दावों की कलई एक बार फिर खुल गई। पिंपरी-चिंचवड़ के कई इलाकों में सड़कें तालाब बन गईं, इसके अलावा पेड़ गिरने के वजह से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार सुबह आसमान साफ़ था और धूप भी खिली हुई थी, लेकिन दोपहर होते-होते काले बादल छाने लगे और अचानक तेज़ बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज़ थी कि कुछ ही देर में कई इलाकों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। पुणे के आसपास के इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई है, हालांकि इसके चलते लोगों को बिजली की आंखमिचौली का भी सामना करना पड़ा।