भाई को आउट करने के प्रयास में क्रिकेटर हुए रक्तरंजित, देखे वीडियो

नई दिल्ली, 18 नवंबर – ऑस्ट्रलिया के क्रिकेटर एश्टन एगर एक मैच के दौरान भाई दवारा मारे गए शॉट से जख्मी हो गए. मार्श एकदिवसीय मुकाबले में पश्चिम ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेल रहे उनके भाई दवारा मारे गए शॉट में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसमें उनका खून निकलने लगा. जिसके वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. इस मैच में एश्टन की टीम ने पश्चिम ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हरा दिया।

पैर स्लीप करने के कारण आंख में चोट लगी 
मैच के दौरान एश्टन मिड ऑन में खड़े थे. उसी वक़्त उनके भाई वेस एगर दवारा खेले गए शॉट को एश्टन ने पकड़ने की कोशिश की. लेकिन गेंद पास पाने से पहले एश्टन का पैर स्लीप कर गया और बॉल उनकी आंख के पास आकर लगा. इससे उनका चेहरा जख्मी हो गया और खून निकलने लगा. डॉक्टर ने मैदान में आकर उनकी जांच की.

https://twitter.com/SweeneyPaddy9/status/1195972254166683648

डॉक्टर  ने नहीं खेलने की सलाह दी 
एश्टन के जख्मी होने पर छोटे भाई वेस एगर दौडते हुए उनके पास पहुंचे। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नहीं खेलने की सलाह दी. मैदान से बाहर जाते वक़्त एश्टन हंसते हुए गए लेकिन वह वापस खेलने नहीं उतरे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्टन ने 9 एकदिवसीय और 4 टेस्ट मैच खेला है. लेकिन उनके छोटे भाई वेस को अभी भी राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली है. इस मैच में कष्टों ने 5 रन बनाये  और 9 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट लिया।