नामचीन गणेश मारणे के साथ 10 गुंडों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार 

कोर्ट के बाहर किया गया गिरफ्तार 

पुणे | समाचार ऑनलाइन –
संदीप मोहोल हत्या के मामले में प्रमुख आरोपी गणेश मारणे और उसके गैंग के 10 आरोपियों को पुणे क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह करवाई शनिवार दोपहर तीन बजे के आसपास शिवाजीनगर कोर्ट के बाहर किया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, संदीप मोहोल हत्या मामले का केस शिवाजीनगर कोर्ट में शुरू है। इस मामले के सभी आरोपी गणेश मारणे, अनिल खिलारे, इंद्रनील मिश्रा, रहिम शेख, संतोष लांडे, शरद विटकर, संजय कानगुडे, विजय कानगुडे, निलेश माझिरे और दत्‍ता कालभोर इस दौरान दिए गए तारीख  पर शिवाजीनगर कोर्ट में हाज़री लगाने आये थे। सहायक आयुक्‍त भानुप्रताप बर्गे इस केस के गवाह है। मारणे और उसके गैंग के 9 लोग कोर्ट के बाहर ही खड़े थे।
पुलिस ने मारणे और उनकी गैंग से पूछताछ करने के लिए गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के अप्पर आयुक्‍त प्रदीप देशपांडे, उपायुक्‍त शिरीष सरदेशपांडे के नेतृत्व में सहायक आयुक्‍त भानुप्रताप बर्गे, गुंडा स्कॉड के पुलिस निरीक्षक अंजुम बागवान, वाहन चोरी विरोधी टीम के पुलिस  निरीक्षक दिपक लगड, सुनिल पवार, संभाजी गायकवाड, शंकर संपत्‍ते, विशाल शिर्के और सागर घोरपडे ने मारणे और उसके गैंग को  गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है।