मध्य रेलवे पर कल विशेष मेगा ब्लॉक, ये गाड़ियाँ होगी रद्द

पुणे | समाचार ऑनलाइन – मध्य रेलवे पर 18 नवंबर यानि कल विशेष मेगा ब्लॉक के कारण बहुत सारी ट्रेनों को रद्द कर दिया जाएगा। इस मार्ग के सभी लाइनें 9.30 बजे से 3.30 बजे तक बंद रहेगी। जिसके लिए कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए जाएँगे। कई ट्रेनों के समय बदल दिए गए है।
कौन सी ट्रेनें होंगी प्रभावित –
सुबह 9.15 बजे से 3.45 बजे तक डोंबिवली और कल्याण स्टेशनों के बीच चलने वाली उपनगरीय सेवाएं निलंबित रहेंगी।
– ब्लॉक अवधि के दौरान कल्याण और कर्जत / कसरा के बीच सेवाएं चलेंगी।
– ब्लॉक अवधि के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और डोंबिवली / ठाणे के बीच विशेष सेवाएं चलेंगी।
-सीएसएमटी / दादर और कुर्ला / घाटकोपर / ठाणे और डोंबिवली के बीच सेवाएं समय सारिणी के अनुसार चलेंगी।
-कर्जत की ओर अंतिम फास्ट ट्रेन और डाउन ट्रेन सुबह 8.16 बजे सीएसएमटी और सुबह 9.18 बजे कल्याण से प्रस्थान करेगी
-टिटवाला की ओर धीमी गति से ट्रेन और डाउन ट्रेन दादर से 8.07 बजे और कल्याण सुबह 9.17 बजे प्रस्थान करेगी |
-सीएसएमटी की ओर अंतिम फास्ट ट्रेन और अप ट्रेन सुबह 9.09  बजे कल्याण से प्रस्थान करेगी।
-सीएसएमटी की ओर अंतिम धीमी ट्रेन और अप ट्रेन सुबह 9.13 बजे कल्याण से प्रस्थान करेगी।
लंबी दूरी की ट्रेनें, इन गाड़ियों को किया गया रद्द –
– 12118/12117 मनमाड-एलटीटी-मनमाड एक्सप्रेस
– 12110/12109 मनमाड-मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस
– 19.11.2018 की 51153 मुंबई-भुसावल पैसेंजर
– 51154 भुसावल-मुंबई पैसेंजर
– 22101/22102 मनमाड-सीएसएमटी-मनमाड राज्यराणी एक्सप्रेस
– 11010/11009 पुणे-मुंबई-पुणे सिंहगड एक्सप्रेस
– 12124/12123 पुणे-मुंबई-पुणे डेक्कन क्वीन
– 12072/12071 जालना-दादर-जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस
दिनांक 18.11.2018 को मुंबई पहुंचने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव कर्जत-पनवेल-दिवा हो कर, और दिवा जं. स्टेशन पर ठहराव
– 17221 काकीनाडा पोर्ट-एलटीटी एक्सप्रेस जेसीओ 17.11.2018 को
– 11024 कोल्हापुर-मुंबई सह्याद्री एक्सप्रेस जेसीओ 17.11.2018 को
– 17032 हैदराबाद-मुंबई एक्सप्रेस जेसीओ 17.11.2018 को
– 11042 चेन्नई सेंट्रल-मुंबई एक्सप्रेस जेसीओ 17.11.2018 को
– 11014 कोयंबटूर-एलटीटी एक्सप्रेस जेसीओ 17.11.2018 को
दिनांक 18.11.2018 को मुंबई से छूटनेवाली वाली ट्रेनों को दिवा-पनवेल-कर्जत होकर डायवर्शन और दिवा जं. पर ठहराव
– 17222 एलटीटी-काकीनाडा पोर्ट एक्सप्रेस
– 16339 मुंबई-नागरकोइल एक्सप्रेस
– 17031 मुंबई-हैदराबाद एक्सप्रेस
ट्रेनों का दौंड-मनमाड होकर परिचालन 
11026 पुणे-भुसावल एक्सप्रेस 18.11.2018 को पुणे से छूटने वाली
दिनांक 18.11.2018 को मुंबई आने वाली ट्रेनों का जलगांव-वसई रोड-दिवा होकर डायवर्शन और भिवंडी रोड और दिवा जं.स्टेशनों पर ठहराव
– 12321 हावड़ा-मुंबई मेल छिओकी होकर जेसीओ 16.11.2018
– 13201 राजेंद्रनगर-एलटीटी एक्सप्रेस जेसीओ 16.11.2018
– 12168 वाराणसी-एलटीटी एक्सप्रेस जेसीओ 17.11.2018
दिनांक 18.11.2018 को मुंबई से छूटने वाली ट्रेनों का दिवा-वसई रोड-जलगांव होकर डायवर्शन और दिवा जं. और भिवंडी रोड स्टेशनों पर ठहराव
– 11055 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
– 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
– 11061 एलटीटी-दरभंगा एक्सप्रेस
दिनांक 18.11.2018 को कुछ गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन –
– 11030 कोल्हापुर-मुंबई कोयना एक्सप्रेस जेसीओ 17.11.2018 पुणे में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा और दिनांक को 18.11.2018 को 11029 मुंबई-कोल्हापुर कोयना एक्सप्रेस पुणे से 12.45 बजे प्रस्थान करेंगे।
– 12140 नागपुर-मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस जेसीओ दिनांक 17.11.2018 नासिक रोड पर शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा और 12139 मुंबई-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस जेसीओ दिनांक 18.11.2018 नासिक रोड से 18.35 बजे प्रस्थान करेगी।
कोल्हापुरः श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस –
दिनांक 18.11.2018 और 19.11.2018 को ट्रेनों का रीशेडयूलिंग
– 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस (प्रस्थान समय 11.05 बजे) 15.00 बजे
– 17222 एलटीटी-काकीनाडा पोर्ट एक्सप्रेस (प्रस्थान समय 12.25 बजे) 13.30 बजे
– 11071 एलटीटी-वाराणसी कामयानी एक्सप्रेस (प्रस्थान समय 12.40 बजे) 15.00 बजे
– 12141 एलटीटी-पटलिपुत्र एक्सप्रेस (प्रस्थान समय 23.35 बजे) 19.11.2018 को 02.00 बजे
– 025 9 8 सीएसएमटी-गोरखपुर स्पेशल (प्रस्थान समय 14.20 बजे) 18.45 बजे
– 12322 सीएसएमटी-हावड़ा मेल छिओकी होकर (प्रस्थान समय 21.30 बजे) 1.00 बजे दिनांक 19.11.2018
– 110 9 3 सीएसएमटी-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस (19 .11.2018 को प्रस्थान समय 00.10 बजे) 19.11.2018 को 02.00 बजे
– 12167 एलटीटी-वाराणसी एक्सप्रेस (19.11.2018 को प्रस्थान समय 00.35 बजे)19.11.2018 को 02.30 बजे
दिनांक 18.11.2018 को मुंबई आने वाली ट्रेनों का रेगुलेशन और शार्ट टर्मिनेशन –
– 02597 गोरखपुर-मुंबई स्पेशल को रास्ते में रेगुलेट किया जाएगा और 17.00 बजे मुंबई पहुंचेगी
– 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस खड़वली में रेगुलेट किया जाएगा और 16.30 बजे एलटीटी पहुंचेगी
– 11094 वाराणसी-मुंबई महानगरी एक्सप्रेस को वाशिंद में रेगुलेट किया जाएगा और दादर में इसकी यात्रा समाप्त कर दी जायेगी
– 12294 इलाहाबाद-एलटीटी दुरंतो एक्सप्रेस आसनगाँव में रेगुलेट किया जाएगा और 17.00 बजे पहुंचेगी
– 12142 पाटलिपुत्र-एलटीटी एक्सप्रेस को आटगांव में रेगुलेट किया जाएगा और 17.20 बजे पहुंचेगी ।
– 11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस को खरडी में रेगुलेट किया जाएगा और ठाणे में इसकी यात्रा समाप्त कर दी जायेगी ।
– 11060 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस को कसारा में रेगुलेट किया जाएगा और ठाणे में इसकी यात्रा समाप्त कर दी जायेगी ।
– 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस (इलाहाबाद होकर )इगतपुरी में रेगुलेट किया जाएगा और ठाणे में इसकी यात्रा समाप्त कर दी जायेगी ।
– 12617 एर्नाकुलम- निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस (18.11.2018 को कल्याण से गुजरने वाली ) 2 घंटे के लिए दिवा में रेगुलेट किया जाएगा।
– 11041 मुंबई-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस जेसीओ दिनांक 18.11.2018 कल्याण के आस-पास रेगिलेट किया जाएगा और देरी से पहुचेगी|