मकोका में फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने छत्तीसगढ़ से दबोचा

पुणे | समाचार ऑनलाइन

महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) के अंतर्गत फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच की सामाजिक सुरक्षा सेल ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ येरवडा पुलिस स्टेशन की सीमा में पीटा एक्ट के तहत केस दर्ज है। कोर्ट ने उसे 8 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इसके अलावा भी क्राइम ब्रांच ने विभिन्न अपराधों में फरार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार आरोपी का नाम जॉन उर्फ जेटीन मोहन चावडा है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि जेटीन छत्तीसगढ़ में है। जिसके आधार पर सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने वहां जाकर उसे दबोच लिया। छत्तीसगढ़ कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड के तहत आरोपी को पुणे लाया गया। उसे आज दोपहर मकोका कोर्ट में पेश किया था। इस कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रदीप देशपांडे, सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम ब्रांच-2) के भानुप्रताप बर्गे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक मनीषा झेंडे, पुलिस सब इंस्पेक्टर खेडकर की टीम ने अंजाम दिया।  महिलाओं को बनाता था निशाना, धरा गयावहीं, पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कुछ अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है।

[amazon_link asins=’B071D4MP9T,B00NLAUEDO’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’40975aaf-97f6-11e8-9c8e-cbf459480767′]

बस में सफर करने वाली महिलाओं का मोबाइल फ़ोन चुराने वाले एक अपराधी को दक्षिण विभाग के गुंडा स्क्वॉड ने गिरफ्तार किया है। आरोपी संदेश दीपक गंगावणे (21, सांगवी) के पास से 1लाख 9 हजार रुपए के 9 स्मार्ट फोन जब्त किए गए हैं। गुंडा स्क्वॉड के हवलदार शेलार को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गंगावणे को दबोचा।  पुलिस के अनुसार, जब्त मोबाइल आरोपी ने डेक्कन, शिवाजीनगर, निगडी से चुराए थे।  मोबाइल-लैपटॉप चोर गिरफ्तार क्राइम यूनिट-4 के पुलिस निरीक्षक ब्रम्हानंद नाइकवाडी के मार्गदर्शन में पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाइयों में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो लाख 70हजार रुपए का माल भी जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधियों के नाम  संजय भाऊराव देशमुख (32, भोसरी) और सुनील सिद्राम परमगोल (20, सांगवी) हैं। संजय देशमुख से पूछताछ के दौरान उसने 2 लाख 50 हजार रुपए के 16 स्मार्ट फोन और दो लैपटॉप चोरी करने की बात कबूल की है। वहीं, सुनील परमगोल के पास से 20 हजार रुपए के दो मोबाइल जब्त किये गए हैं।गैंगस्टर पिस्तौल सहित दबोचा वहीं, यूनिट-5 के पुलिस निरीक्षक दत्ता चव्हाण की टीम ने हडपसर में कार्रवाई करते हुए एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी पिस्तौल जब्त की गई है। बदमाश का नाम प्रमोद गणेश गजारे (27, हडपसर) है। प्रसाद के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं।

ऑटो लूटने वाला गिरफ्तार ऑटो ड्राइवर से मारपीट कर ऑटो लेकर फरार हो जाने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात डेक्कन पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई थी। पकड़े गए आरोपी का नाम अविनाश सुरेश बोधे (45, कसबा पेठ) है, पुलिस ने ऑटो भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने ऑटो ड्राइवर के साथ पहले मारपिटाई की, इसके बाद उसका ऑटो लेकर फरार हो गया था, ऑटो की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए के आसपास है। इस कार्रवाई को पुलिस निरीक्षक दीपक लगड के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।