आलंदी में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई; शराब की भट्टी पर छापा

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के आलन्दी थाने की सीमा में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए इंद्रायणी नदी किनारे शुरू एक शराब की भट्टी पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में तकरीबन 11 लाख रुपए की एक हजार लीटर तैयार शराब और 35 हजार लीटर केमिकल बरामद किया गया। इस शराब की भट्टी को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया।
 [amazon_link asins=’B06Y5P68KC,B078M51TJ8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cbfe026f-b8f5-11e8-b47c-4d554c241389′]
 इस मामले में सचिन धोंडू तेली (20, निवासी विद्यानगर, चिंचवड), संदीप पांडुरंग अभंगकर (28, निवासी घरकुल, चिखली) और दयाराम नाथाजी चौधरी (35, निवासी चिखली) को गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच को आलन्दी के चिंबली गांव में देशी शराब की भट्टी की जानकारी मिली थी। इसके अनुसार क्राइम ब्रांच के सहायक आयुक्त सतीश पाटील, पुलिस निरीक्षक ब्रह्मानंद नायकवडी, चाकण विभागाचे सहायक आयुक्त चंद्रकांत अलसटवार,  आलन्दी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रवींद्र चौधर की टीम ने यहां छापा मारा। पुलिस टीम को देख आरोपी वहां से भागने लगे, हांलाकि पुलिस ने पीछा करते हुए उन्हें दबोच लिया।
[amazon_link asins=’B071D4MP9T,B07D9G1GHB’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d5f483f0-b8f5-11e8-b10e-3dce52060246′]