Crime in Pimpri | भीड़ ने एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला, पिंपरी के शहर अध्यक्ष गिरफ्तार

पिंपरी (Pimpri News) – पिंपरी (Crime in Pimpri) इलाके के डीलक्स चौक पर भीड़ ने एक युवक की मार-मार कर हत्या (Murder) कर दी। पुलिस (Police) ने हत्या के मामले में पिंपरी (Crime in Pimpri) के एक पूर्व शहर अध्यक्ष सहित दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पागल कहे जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया, जिसके बाद भीड़ ने युवक को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने अब मामले में आरपीआई के पूर्व शहर अध्यक्ष  को गिरफ्तार कर लिया है। पिंपरी पुलिस (Pimpri Police) घटना की जांच कर रही है।

मृतक की पहचान पिंपरी के मिलिंदनगर क्षेत्र के 25 वर्षीय मनोज राजू कस्बे (Manoj Raju Kasbe) के रूप में हुई है। आरोपी गैंग मनोज को बार-बार पागल कहकर चिढ़ाता था। उसी गुस्से में मनोज भीड़ की ओर दौड़ा और उन्हें मारने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने मनोज को डंडों से पीट-पीट कर मार डाला। इस हमले में मनोज की दुर्भाग्यपूर्ण मौत (Death) है।

पिंपरी पुलिस ने मामले में कल्याण उर्फ सचिन निकलजे (Sachin Nikalje) (उम्र 40) और शौकत समीर शेख (उम्र 32) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिंपरी के मिलिंदनगर के रहने वाले हैं। इस मामले में पिंपरी शहर आरपीआई के पूर्व शहर अध्यक्ष भी नाम सामने आया है। इसके बाद से पुलिस (Police) ने पिंपरी के आरपीआई (RPI) के पूर्व शहर अध्यक्ष चिमाया उर्फ सुरेश निकलजे (Suresh Nikalje) को गिरफ्तार कर लिया है।

मनोज राजू कस्बे (Manoj Raju Kasbe) की हत्या (Murder) के मामले में पूर्व शहर अध्यक्ष समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मनोज जगताप, आनंद कदम, संतोष कदम, भूषण दुलगल और उनके अन्य साथी अभी भी फरार हैं।

पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

Pune Crime | पुणे के हड़पसर में निर्माण कंस्ट्रक्शन दवारा 1 करोड़ की ठगी, 6 लोगों पर FIR

Bribe News | महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 90 हज़ार की रिश्वत लेते भूमि अभिलेख कार्यालय के सर्वेयर सहित निजी ठेकेदार एंटी क्रप्शन के जाल में