Crime News | महाराष्ट्र के चंद्रपुर में नौकरी का फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र दिया ; 22 बेरोजगारों से 1 करोड़ की ठगी 

चंद्रपुर (Chandrapur News), 16 सितंबर : जिला परिषद् की नौकरी (Crime News) का फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र (Fake Job Appointment Letter) देकर 22 बेरोजगारों से ठगी (Fraud) करने की घटना सामने आई है।  रामनगर पुलिस (Ramnagar Police) ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना में बेरोजगारों के साथ एक करोड़ से अधिक की ठगी (Crime News) किये जाने की बात कही जा रही है।

 

जिला परिषद् (Zilla Parishad) के लिए चुने जाने की बात कहकर दो युवकों के पास पहुंचा गया था।  पत्र पर तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कम्प्युटराइज्ड सिग्नेचर नज़र आया। लेकिन इस तरह की कोई नियुक्ति नहीं किये जाने बात पता चली। बेरोजगारों को दिए गए नियुक्ति पत्र फ़र्ज़ी स्कैनिंग (Fake Scanning) होने की जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिताली सेठ (Mithali Seth) ने मीडिया से बात करते हुए दी।

यह मामला जिला परिषद् के संज्ञान में आया है।  हर बेरोजगार से 7 लाख रुपए लिए गए थे।  कुल बेरोजगारों की संख्या को देखते हुए यह आंकड़ा 1 करोड़ 54 लक़झ रुपए तक पहुंच रहा है.

 

 

——————————————————————————————————————————

 

Nanded | नांदेड़ में नर्सिंग कॉलेज होस्टल में छात्रा के साथ रैगिंग, होस्टल के अधीक्षक सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज

नांदेड़ (Nanded News), 16 सितंबर : नांदेड़ (Nanded) जिले के हदगांव के गोविंदराव पाऊल नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल (Govindrao Paul Nursing College Hostel) में एक छात्रा के साथ रैगिंग (Ragging) किये जाने की घटना का खुलासा हुआ है।  तीन सीनियर छात्राओं पर  एडमिशन लेने वाली छात्रा के कॉलेज आते ही रैगिंग करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता छात्रा को नग्न होकर झाड़ू लगाने के लिए कहा गया था। खास बात यह है कि इसकी शिकायत शिक्षिका से करने के बाद शिक्षक दवारा छात्रा को धमकाने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।  इस मामले में हॉस्टल (Nanded) 

Aurangabad | औरंगाबाद में किसान परिवार की 10 से 12 गुंडों दवारा जमकर पिटाई