Crime News | …तो इसलिए बहन के प्रेमी को मार डाला; महाराष्ट्र को झकझोड़ देनेवाली घटना

अमरावती (Amravati News) : Crime News | प्रेम प्रकरण में नाबालिग बहन को भगा कर ले जाने से नाराज अमरावती के एक भाई ने प्रेमी युवक की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी। आरोपी भाई ने अपने दो नाबालिग दोस्तों की मदद से अपनी बहन के प्रेमी को दुपहिया वाहन पर बिठाकर भीवापुर रोड पर ले गया और उसे पीट-पीटकर मार डाला (Crime News)। इसके बाद उस पर चाकू से हमला किया। इस मामले में कुर्हा थाने में मामला दर्ज कर तीन नाबालिगों समेत छह लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस (Police) घटना की आगे जांच कर रही है।

 

मृतक की पहचान 22 वर्षीय अक्षय उर्फ गुणवंत दिलीप अमदुरे (Akshay Dilip Amdure) के रूप में हुई है। वह चांदूर रेलवे तालुका के खड़कपुरा (Khadakpura) का निवासी है। मृतक अक्षय का पिछले कुछ दिनों से पास के ही एक गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी प्रेम प्रसंग (love affair) से अक्षय संबंधित लड़की को भगा कर ले गया था। लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया था। इस पर लड़की ने पुलिस (Police) को बताया कि हम लोग स्वेच्छा से भागे थे। इस संबंध में मृतक अक्षय के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था।

 

लेकिन आरोपी भाई इस बात से नाराज था कि उसकी छोटी बहन को भगा कर ले गया। वह मृत अक्षय को पीटने का मौका ढूंढ रहा था। इसी बीच मृतक अक्षय गुरुवार को अमला विश्वेश्वर इलाके में आया था। तभी लड़की के भाई ने उसे देखा। इसके बाद आरोपी ने अपने दो नाबालिग दोस्तों की मदद से अक्षय के साथ मारपीट (Beating) की और उसे दोपहिया वाहन पर बिठाया। इसके बाद उसे भीवापुर रोड (Bhiwapur Road) ले जाकर लात घूसों से बुरी तरह पीटा।

 

लेकिन लड़की के भाई का गुस्सा कम नहीं हुआ इसलिए उसने अक्षय पर धारदार चाकू से वार कर दिया। इसके बाद उसे वापस आमला विश्वेश्वर गांव ले गया और उसके साथ बीच चौराहे पर मारपीट की। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अक्षय को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अक्षय की हालत गंभीर होने पर उसे नागपुर (Nagpur) शिफ्ट कर दिया गया।

लेकिन नागपुर ले जाने के दौरान रास्ते में अक्षय ने अंतिम सांस ली। शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अक्षय एक बेहतरीन कबड्डी खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता था। इस सबके बाद गांव में कोहराम मच गया है। कुर्हा पुलिस (Police) घटना की आगे जांच कर रही है।

 

 

Pune Crime | पुणे के हड़पसर में पुणे इकोनॉमिक ओफ्फेंसेस विंग दवारा मध्यरात्रि में जुआ अड्डा पर छापा ! 27 लोगों पर कार्रवाई और हुक्का सहित 12. 5 लाख का माल जब्त

Pune Crime | पुणे में इस निजी साहूकार के खिलाफ हड़पसर पुलिस स्टेशन में और एक केस दर्ज