लोनावला में बारिश से धान की फसल बर्बाद

लोनावला : समाचार ऑनलाइन  – लोनावला शहर में सोमवार की सुबह कजोरदार बारिश शुरू हुई. चार घंटे में करीब 35 मिमी बारिश हुई है. पिछले दो दिनों से वातावरण में गर्मी बढ़ गई थी. ऐन दिवाली पर बिन मौसम बारिश की आशंका व्यक्‍त की जा रही थी. रविवार की शाम मावल में बिजली की कड़कड़ाहट और बादल की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार बारिश शुरू हुई.

बिजली गिरने से खांडशी में दो व कचरेवाड़ी में एक किसान सहित तीन किसानों की मौत हो गई. ऐन दिवाली के पहले दिन यह घटना घटने से इन दोनों गांवों सहित मावल तहसील में मातम का माहौल है. रात भर बारिश रूकने के बाद फिर सुबह पौने चार बजे से बारिश शुरू हो गई.

सुबह साढे सात बजे तक बारिश होती रही. इस बारिश से चारों तरफ पानी-पानी हो गया. मावल में फिलहाल हर तरफ धान कटाई का काम चल रहा है. इस बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है. किसान निराश हो गए हैं