भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टी20 आज

लखनऊ | समाचार ऑनलाइन – भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच आज दूसरा टी-20 मैच खेला जायेगा। इससे पहले कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में कैरेबियाई टीम को 5 विकेट से मात दी थी। हालांकि यह मैच भारत से काफी दूर तक चली गयी थी और इतने छोटे लक्ष्य को भारत जिस तरह से हासिल किया, वह चिंताजनक रहा।

भारत आज वेस्टइंडीज से लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेगी। उम्मीद है भारतीय टीम वेस्टइंडीज को मात देकर दर्शकों को एक दिन पहले ही दीपावली मनाने का मौका देगी। लखनऊ के इस नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर ये पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला होगा ऐसे में लखनऊ के फैंस के लिए भी ये मैच बेहद खास होगा। नवाबों के शहर में टीम इंडिया जीत दर्ज करते हुए सीरीज को तीसरे टी20 मैच से पहले ही अपने नाम करना चाहेगी ताकि तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कुछ प्रयोग किए जा सके। इस मैच में भी वेस्टइंडीज की चुनौती आसान नहीं होने वाली।

हिंदकेसरी योगेश दोडके और राष्ट्रीय तालीम संघ के अध्यक्ष दामोदर टकले के खिलाफ केस दर्ज 

कोलकाता में हुए पहले टी20 क्रिकेट मैच में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज ने कड़ा संघर्ष किया हालांकि बाजी भारतीय क्रिकेट टीम ने मार ली। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार गेंदबाजी की जिसमें चाइनामेन गेंदबाज कुलदीप यादव का प्रदर्शन सबसे खास रहा। कुलदीप यादव ने 13 रन लुटाते हुए 3 विकेट झटके और इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में विकेटों की सेंचुरी भी पूरी की।

सोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया 

आज का मैच कब और कहाँ खेला जायेगा –
– भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार (6 नवंबर) को खेला जाएगा।

– भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच आज शाम रात 7 बजे से शुरू होगा।

– ये मैच आप स्टार स्पोर्ट्स 1/एचडी और हिंदी कमेंट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं।