कमीशन की मलाई के लिए ठेकेदार से हाथापाई!

पिंपरी। संवाददाता
ठेकेदारों से मिलनेवाले कमीशन की मलाई को लेकर पिंपरी चिंचवड मनपा के नगरसेवकों का विवादों में घिरना वैसे तो कोई नई बात नहीं है। मगर सोमवार को मनपा मुख्यालय में कमीशन की मलाई को लेकर ठेकेदार से हाथापाई किए जाने का चौंकानेवाला मामला सामने आया है। यह हाथापाई नगरसेवक ने नहीं बल्कि एक नगरसेविका, जोकि मनपा की एक नई अहम समिति की पदाधिकारी भी है, के पति परमेश्वर द्वारा किये जाने जानकारी हासिल हुई है।
इस हाथापाई के बारे में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। जब संबंधित ठेकेदार से फोन पर इस बारे में पूछा गया तो वह फिलहाल कोई बातचीत करने की मनःस्थिति में नहीं पाया गया। मनपा में सत्तादल भाजपा के दूसरे आला नेताओं और पदाधिकारियों से जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई तो कइयों ने मौन धारण कर लिया जबकि कुछ ने मामूली विवाद होने की बात कही, मगर हाथापाई की बात से इनकार कर दिया। हालांकि दोपहर से पूरे मनपा गलियारे में ठेकेदार और भाजपा की महिला पदाधिकारी के बीच हाथापाई की चर्चा जोरशोर में रही।
विवाद का मुख्य कारण मनपा स्कूलों के विद्यार्थियों को जूतों की आपूर्ति का ठेका बताया जा रहा है। तकरीबन दो करोड़ रुपए का यह ठेका, जिसके साथ हाथापाई की गई उस ठेकेदार को मिला है। इसका प्रस्ताव भी स्थायी समिति ने ‘बाकायदा’ मंजूर किया है। अब बात मनपा के दूसरे पदाधिकारियों के ‘हिस्से’ में अटकी हुई है। इसी ‘हिस्से’ को लेकर महिला पदाधिकारी के पति और संबंधित ठेकेदार के बीच विवाद चल रहा है। इस विवाद के चलते मनपा स्कूलों के विद्यार्थियों को जूतों का वितरण अधर में लटका है। इसके लिए बजट में आबंटन नहीं रहने की बात कहकर आपूर्ति रोकी गई है। यही विवाद आज बढ़ गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई।