दलितों ने हनुमान मंदिर पर किया कब्ज़ा

मुजफ्फरनगर: समाचार ऑनलाइन – यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भगवान हनुमान को दलित कहने का जहां बड़े पैमाने पर विरोध किया जा रहा है, वहीं इसके नकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं। मुजफ्फरनगर के प्राचीन हनुमान मंदिर पर वाल्मीकि क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया। कार्यकर्ताओं ने पुजारी से धक्कामुक्की करते हुए उन्हें मंदिर से बाहर निकाल दिया। पुजारी सच्चिदानंद ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई है।

 जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर मंगलवार सुबह वाल्मीकि क्रांति दल के कार्यकर्ता पहुंचे और पुजारी सच्चिदानंद बाहरनिकालकर खुद पुजारी का पद संभाल लिया। इसके बाद उन्होंने पूजा-अर्चना की और मंदिर के ऊपर ‘दलित हनुमान मंदिर’ का बैनर भी लगा दिया गया।  मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर मंदिर से बाहर निकाला।

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ द्वारा राजस्थान में कहा था भगवान हनुमान दलित थे, इसके जवाब में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा था कि अगर सीएम योगी हनुमानजी को दलित बता रहे हैं तो देश के सभी हनुमान मंदिरों पर दलितों का कब्जा होना चाहिए। मंदिरों के पुजारी भी दलित होने चाहिए।