डैमेज कंट्रोल!  कश्मीर भारत का अंदरूनी मामला, कश्मीर में पाक फैला रहा है हिंसा: राहुल गाँधी

समाचार ऑनलाइन- जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट जगजाहिर हो गई है. कश्मीर मुद्दे पर भारत का विरोध कर रहा पाकिस्तान हर वो दांव आजमा रहा है, जिससे भारत को बैकफुट पर लाया जा सके. लेकिन पाकिस्तान को हर जगह नाकामी का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिका और अन्य शक्तिशाली देशों ने भी पाकिस्तान से किनारा कर लिया है. इसलिए थक हार कर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र (UN) से मदद की गुहार लगाई.

UN में पाक ने पेश किया, राहुल का बयान
पाकिस्तान ने अपना पक्ष मजबूत दिखाने के लिए UN को जो साक्ष्य पेश किए हैं, उसमें राहुल गाँधी के बयान को भी शामिल किया गया. UN में पाकिस्तान ने राहुल के इस बयान का हवाला दिया है, जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि, ‘कश्मीर में लोग मर रहे हैं.’ इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत पर जम्मू-कश्मीर में मानव अधिकारों के उल्लंघन का आरोप भी लगाया है.

यही नहीं पाक ने इस साक्ष्यों की सूचि में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP चीफ महबूबा मुफ़्ती समेत नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का नाम भी दिया है.

राहुल ने पाकिस्तान को दिया करार जवाब; क्या राहुल कर रहे हैं डैमेज कंट्रोल?
हाल ही में राहुल ने बुधवार को एक ट्वीट कर पाकिस्तान की क्लास लगा दी है. उन्होंने पाकिस्तान की नापाक चाल को आड़े हाथों लेते हुए, दो-टूक में पाक को जवाब देते हुए कहा कि, पाकिस्तान को कश्मीर में किसी तरह की दखलंदाजी करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने पाक को करारा जवाब देते हुए कहा कि, “मैं यह पूरी तरह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है. इस मुद्दे पर पाकिस्तान या किसी अन्य विदेशी देश को इसमें  हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है.’ साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा कि मैं सरकार के कई फैसलों से असहमत हूँ. लेकिन कश्मीर हमारे देश का ही मामला है.

पाकिस्तान है कश्मीर में हिंसा का कारक…राहुल
अब राहुल ये कह रहे हैं कि, “जम्मू-कश्मीर में हुई हिंसा का मुख्य कर्ताधर्ता पाकिस्तान है. पाकिस्तान ही लोगों को भड़का कर उन्हें हिंसा करने के लिए उकसा रहा है. सभी जानते है कि पाकिस्तान आतंकवाद का प्रमुख समर्थक है.”

राहुल गाँधी का यह बयान सामने आने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि राहुल ने अपने द्वारा दिए गए पहले बयान का डैमेज कंट्रोल करने के लिए यह बयान दिया है.

क्या कहा था राहुल ने …
राहुल के जिस बयान का फायदा पाक उठा रहा है वह बयान कुछ इस तरह है.

“’लगातार मिल रही जानकारियों के मुताबिक वहां (कश्मीर) गलत हो रहा है और लोग मारे जा रहे हैं” : राहुल गाँधी

राहुल ने यह बयान कांग्रेस वर्किंग कमेटी  की मीटिंग के बाद दिया था, जिसे पाकिस्तान मीडिया और वहां के नेताओं ने खूब बढ़ा-चढाकर पेश किया था.