दंगल गर्ल को मिला एयरपोर्ट पर ही बर्थडे गिफ़्ट

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
इंडोनेशिया में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने स्वदेश लौटने के बाद शनिवार रात सोमवार राठी से सगाई कर ली। विनेश महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के खिताबी मुकाबले में जापान की युकी इरी को एकतरफा मुकाबले में 6-2 से हराकर एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थी।
[amazon_link asins=’B0756W2GWM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3f37322c-aa8e-11e8-8af4-b90f7e588995′]
इंडोनेशिया से स्वदेश लौटने के बाद विनेश फोगाट ने शनिवार रात (25 अगस्त) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को अंगूठी पहनाकर सगाई कर ली। इस मौके पर दोनों लोगों के घरवाले और करीबी दोस्त ही मौजूद थे। रात करीब 10 बजे तिरंगा ओढ़े विनेश हवाई अड्डे से जब बाहरी निकलीं तो वहां उनके गांव से काफी संख्या में लोग उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे, जिन्होंने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे के बाहर पार्किंग क्षेत्र के पास विनेश और सोमवार की सगाई की रस्म निभाई गई।
[amazon_link asins=’B07D5ZD12G’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’45e51925-aa8e-11e8-bd5d-8f437f7926d5′]
बता दें कि शनिवार को ही विनेश का जन्मदिन भी था और उन्होंने इस मौके पर हवाई अड्डे पर ही केक काटा। विनेश का कहना है कि उन्होंने ऐसा प्लान नहीं किया था लेकिन उनके घरवाले चाहते थे कि विनेश के इस जन्मदिन को खास बनाया जाए इसीलिए एयरपोर्ट पर ही उनकी सगाई का प्रोग्राम बना दिया गया। 24 साल की विनेश के मंगेतकर सोमवीर ग्रेको-रोमन केटेगरी के रेसलर हैं और नेशनल लेवल पर मेडल भी जीत चुके हैं।