9 अगस्त को होगी दाऊद की मासुल्ला बिल्डिंग की नीलामी  

मुंबई | समाचार ऑनलाइन 
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की भेंडी बाजार में स्थित मासुल्ला इमारत 9 अगस्त को नीलामी होगी। वित्त मंत्रालय ने पाकमोदिया स्ट्रीट इलाके की तीन संपत्तियों में से एक की नीलामी के लिए बोली आमंत्रित की है। यह फैसला केंद्र सरकार की ओर से ली गयी है।  यह नीलामी यशवंतराव चव्हाण सभागृह में 9 अगस्त को सुबह 10 से 12 बजे तक होगी।  इसे समाचार पत्रों में एक पुस्तिका भी घोषित किया गया है। इस नीलामी में बिल्डिंग की बोली कम से कम 79 लाख 43 हज़ार रुपए से शुरू होगी।
इस नीलामी में शामिल होने के लिए 6 अगस्त तक 25 लाख रुपए भरना पड़ेगा।  ऐसे नोटिस में लिखा गया है। यह नीलामी काफी रोचक होने वाली है।  इस नीलामी में कौन-कौन शामिल हो रहे है, वह काफी चर्चे में रहेंगे।  इससे पहले 2015 में दिल्ली में स्थित जायका के लिए बोली लगायी गयी थी।  जिसमे 4 करोड़ 28 लाख रुपए में ख़रीदा गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 20 अप्रैल को केंद्र से इन संपत्तियों का जिम्मा लेने को कहा था। उसके बाद संपत्ति की नीलामी के लिए कदम उठाए गए हैं।  दाऊद की मां अमीना बी कासकर और बहन हसीना पारकर के प्रवर्तन निदेशालय और अन्य एजेंसियों के संपत्ति की कुर्की के आदेश के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई थी। इसे खारिज करते हुए कोर्ट ने यह आदेश दिया।