करोड़ो रुपए की धोखाधड़ी, दीपक मानकर, साधना वर्तक के खिलाफ मामला दर्ज

पुणे समाचार ऑनलाइन- पूर्व उपमहापौर और राष्ट्रवादी कांग्रेस के नगरसेवक दीपक मानकर की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ एक और गंभीर मामला कोथरुड पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। मानकर सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में आदिती माधव दीक्षित (52, डेक्कन) ने कोथरुड पुलिस स्टेशन में शिकायत दायर करवायी है। इस मामले में पुलिस ने दीपक माधवराव मानकर, साधना वर्तक और मुकुंद परशुराम दीक्षित (कोथरुड) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला वर्ष 2013 से 2018 के दौरान का है। मानकर, वर्तक और दीक्षित इन तीनों ने मिलकर अप्रामाणिक रुप से शिकायतकर्ता आदिती दीक्षित की शिवाजीनगर (पुणे) और पिंपरी वाघीरे-पुणे कैनाल रोड-साधु वासवानी चौक स्थित जमीन को धोखे से हथिया लिया था। फर्जी दस्तावेज तैयार कर तीनों को जमीन बेचने के नाम पर एक भी पैसा आदिती दीक्षित को नहीं दिया।

मानकर, वर्तक और मुकुंद दीक्षित ने जमीन बेचकर खुद यह रकम अपने फायदा के लिए इस्तेमाल किया और शिकायतकर्ता के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी की। यह मामला कोथरुड पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। पुलिस निरीक्षक (क्राइम) खटके मामले की जांच कर रहे हैं।