पुणे-मुंबई हाईवे पर वाहन की टक्कर से हिरण की मौत

कामशेत | समाचार ऑनलाइन – पुणे के ग्रामीण इलाकों में सड़क हादसों में जंगली जानवरों की मौत का सिलसिला जारी है। पुणे-मुंबई हाईवे पर कामशेत के नज़दीक एक अज्ञात वाहन की टक्कर से हिरण की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बताया कि हिरण अनाज की तलाश में सड़क पर आया होगा, इसी दौरान वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

सत्ताधारी भाजपा शहराध्यक्ष की ‘सलाह’ कूड़ेदान में

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने आज सड़क पर एक हिरण की लाश देखी, तो तुरंत वन विभाग को इस बारे में सूचित किया गया। लोगों का कहना है कि हिरण सड़क पार कर रहा था, तभी एक तेज़ रफ़्तार वाहन उसे रौंदते हुए निकल गया। टक्कर के कुछ ही देर में हिरण ने दम तोड़ दिया। वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी वाहनों की टक्कर से वनजीवों की मौत के कई मामले सामने का चुके हैं। तेंदुए और हिरण जैसे जंगली जानवर खाने-पानी की तलाश में सड़क पर निकल आते हैं, तो तेज रफ़्तार गाड़ियों का शिकार बन बैठते हैं।