आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्र ने की ख़ुदकुशी 

कोटा | समाचार ऑनलाइन – आईआईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक 16 साल के छात्र ने कोटा में आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम विशाल सिंह है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फौजीपुर का रहने वाला था। यह घटना मंगलवार को सामने आया है।  मृतक विशाल कोटा स्थित रेजोनेंस इंस्टीट्यूट में आईआईटी जेईई की परीक्षा के तैयारी कर रहा था।
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, बच्चे का शव उसके कमरे में मिला। हालांकि बच्चे के कमरे से कोई सुसाइड नोट अभी नहीं मिला है। पिछले महीने भी कोटा में एक लड़की की आत्महत्या का मामला सामने आया था। मृतक छात्रा नीट की तैयारी कर रही थी।
बता दें कि राजस्थान का कोटा इंजीनियरिंग और मेडिकल छात्रों के लिए कोचिंग हब माना जाता है। यहां हर साल देशभर से छात्र जेईई और एनईईटी परीक्षा की तैयारी के लिए आते हैं। यहां की ज्यादातर कोचिंग अपनी सफलता के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस सफलता के पीछे का एक काला सच ये भी है कि यहां पर छात्रों की आत्महत्या का मामला तेजी से बढ़ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  यहां 12 छात्र अब तक आत्महत्या कर चुके हैं। इस आंकड़े में दो छात्र नहीं शामिल है, जिनका शव एक नहर में संदिग्ध हालत में मिला था। बहुत से एक्सपर्ट का कहना है कि मनोवैज्ञानिक सपोर्ट और काउंसलिंग के अभाव के कराण बच्चे ये कदम उठा रहे हैं।