दिल्ली : नशे में गाड़ी चलाने के लिए 509 लोगों पर जुर्माना

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – दिल्ली पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने के लिए कुल 509 लोगों को दंडित किया। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस के उप प्रवक्ता अनिल मित्तल ने आईएएनएस को बताया, “हमने नववर्ष की पूर्व संध्या पर नशे में गाड़ी चलाने के लिए 509 चालान जारी किए। इनमें से अधिकतर युवा थे।”

यह संख्या हालांकि पिछले नव वर्ष की पूर्व संध्या तुलना में कम है। बीते साल कम से कम 765 लोगों के चालन किए गए थे। राष्ट्रीय राजधानी में नए साल का जश्न सुचारु रूप से चले, इसके लिए हजारों पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।पुलिस ने कहा कि हुड़दंगियों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष यातायात इंतजाम किए गए थे।

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने चेतावनी के साथ सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया था और हुड़दंग व नशे में गाड़ी चलाने के मामले को से सख्ती से निपटने की चेतावनी दी थी।